सुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कियासुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में प्रेरणा सभागार में बैठक ,हुई संपन्न

सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ घनश्याम वर्मा सुल्तानपुर । जनपद में श्रीमती नीलम प्रभात, मा0 सदस्या, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में प्रेरणा सभागार, विकास भवन, सुलतानपुर में उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वारित न्याय दिलाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी के साथ महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, October 14, 2025

सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ घनश्याम वर्मा

सुल्तानपुर । जनपद में श्रीमती नीलम प्रभात, मा0 सदस्या, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में प्रेरणा सभागार, विकास भवन, सुलतानपुर में उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वारित न्याय दिलाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी के साथ महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जन सुनवाई में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई पीड़ित महिलाओं की समस्या की सुनवाई की गयी। सुनवाई के उपरान्त सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के साथ ही पूर्व में हुई जन सुनवाई से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा भी की गयी। मा0 सदस्य महोदया द्वारा सरकार द्वारा संचालित महिला परक योजनाओं के बारे में उपस्थित महिलाओं को विस्तृत जानकारी एवं योजनाओं का लाभ लिये जाने हेतु आवाहन किया गया।

तत्पश्चात जनपद के ब्लाॅक-कादीपुर सभागार में उपस्थित आॅगनबाडी कार्यकत्रियों, आशा, स्वयं सहायता समूह की बहनें व आमजनमानस को सम्बोधित करते हुए महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता चैपाल का आयोजन किया गया। मा0 सदस्या द्वारा महिलाओं को यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, भू्रण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के सम्बन्ध में सरंक्षण, सुरक्षातंत्र, सुझावों, एवं सहायता के लिए परस्पारिक संवाद किया गया।

इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं की गोदभरायी रश्म व 06 माह के बच्चों का अन्नपा्रशन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात पीड़ित महिलाओं के द्वारा मा0 सदस्या को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या से अवगत करायी। सुनवाई के उपरान्त सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

वी0पी0 वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुलतानपुर द्वारा महिला कल्याण विभाग से संचालित समस्त योजनाओं जैसे-निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रानी लक्ष्मीबाई महिला एंव बाल सम्मान कोष, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पाॅन्सरशिप योजना सहित सोशल सेक्टर के अन्य के योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।

मा0 सदस्या, महोदया द्वारा थाना-गोसाइगंज, सुलतानपुर से सम्बन्धित पूर्व जनसुनवाई से प्राप्त प्रकरण पर प्रभात सिंह, उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर, सुलतानपुर व मंयक मिश्रा, तहसीलदार, जयसिंहपुर से वार्ता की गयी साथ ही थाना गोसाईगंज के एस0आई0 व महिला कांस्टेबल को निर्देशित किया गया कि किसी भी महिला शिकायतकर्ता की सुनवाई प्राथमिकता पर करें।

इस अवसर पर विपिन द्विवेदी उपजिलाधिकारी सदर, पं्रशात सिंह क्षेत्राधिकारी सदर, उमेश चंद्र यादव तहसीलदार कादीपुर, राहुल त्रिपाठी बाल विकास परियोजना अधिकारी कादीपुर, दयादेव बाल विकास परियोजना अधिकारी भदैया, रवीन्द्र मिश्रा खण्ड विकास अधिकारी कादीपुर, उप चिकित्साधिकारी लम्भुआ, नंदलाल गुप्ता सहायक उपायुक्त, हंसमती महिला थानाध्यक्ष, रेखा गुप्ता, जिला मिशन समन्वयक, संतोष पाल जेण्डर स्पेसलिस्ट, हब फार इम्पावरमेंट आॅफ वूमेन, सुश्री साजिया बानों, ब्लाॅक मिशन मैनेजर, उदयराज यादव कनिष्ठ सहायक, राहुल विश्वकर्मा परामर्शदाता, आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह की बहनें एवं अन्य जनमानस उपस्थित रहें।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले