(दैनिक अयोध्या टाइम्स) श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय थाना हरदत्तनगर गिरण्ट के नेतृत्व में 31 जुलाई 2025 को ग्राम बघमरी दा0 बेगमपुर थाना हरदत्तनगर गिरण्ट से मु0अ0सं0 181/2025 धारा 191(2), 191(3), 109, 115(2), 352, 351(3) भारतीय न्याय संहिता में वांछित 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
घटना 30 जुलाई 2025 को शाम 5:00 बजे ग्राम बघमरी दा0- बेगमपुर में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर प्रथम पक्ष शफीक, अजीम पुत्रगण ननकऊ उर्फ उस्मान, नईम पुत्र शरीफ खाँ, शमशुद्दीन पुत्र शरीफ खाँ निवासी बघमरी व कुम्भिया तथा द्वितीय पक्ष शब्बीर पुत्र छीटन, रहमान पुत्र जाहिद खाँ, हसनैन पुत्र शब्बीर, हसन पुत्र शब्बीर,कादर खाँ पुत्र शहाबुद्दीन, जाकिर पुत्र फौजदार, असफाक उर्फ खुड़भुड़ पुत्र मुंशरिफ निवासीगण बघमरी के बीच विवाद, लड़ाई-झगड़ा एवं मारपीट की घटना घटित हुई थी। घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना हरदत्तनगर गिरण्ट पर क्रमशः मु0अ0सं0 181/2025 व 182/2025 पंजीकृत कराए गए थे, जिनमें अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।