वरदान, संवाददाता रामपुर मनिहारान
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एंटी रोमियो टीम द्वारा सोमवार को पंवार मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रामपुर मनिहारान में चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने अस्पताल परिसर, पार्किंग एरिया और आसपास के क्षेत्रों में गहन चेकिंग की, जिससे असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया।
इस दौरान महिला उपनिरीक्षक नेहा चौधरी ने उपस्थित महिलाओं, युवतियों और बालिकाओं को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे विधवा पेंशन योजना, सुमंगला योजना, बाल कल्याण योजनाएं आदि की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।साथ ही उन्होंने बाल मजदूरी रोकथाम, गुड टच और बैड टच की समझ, और आत्म-सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने महिलाओं को सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों — 1090 (वूमेन पावर लाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 1930 (साइबर अपराध), 108 (एम्बुलेंस सेवा) और 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा) — की जानकारी विस्तार से दी और कहा कि किसी भी परेशानी में तुरंत इन नंबरों का प्रयोग करें। उन्होंने डिजिटल ठगी, साइबर फ्रॉड, और फेक लिंक जैसी ऑनलाइन धोखाधड़ियों से बचने के उपाय भी बताए।
इस मौके पर उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे, जिन्होंने आने-जाने वाले युवकों व पुरुषों से पूछताछ कर उन्हें सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। देवेंद्र सिंह ने आमजन से अपील की कि वे जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।





