सुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कियासुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया

होली चाइल्ड क्रिकेट एकेडमी ने मात्र 2 रन से जीता पहला मुकाबला

मैन ऑफ द मैच कृष्णा उपाध्याय को घोषित किया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, October 2, 2025

संवादाता / भरत अग्रवाल

नानौता। अल्पाइन विद्यापीठ स्कूल के मैदान पर आयोजित अंडर-14 स्पोर्ट्स ट्रॉफी का शुक्रवार को हुआ शुभारंभ। अंडर 14 क्रिकेट का उद्घाटन मुख्य अतिथि नक्षत्र पाल सिंह व हर्ष चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन मैच होली चाइल्ड क्रिकेट एकेडमी और देवास क्रिकेट एकडेमी के बीच खेला गया। जिसमें पहला रोमांचक मुकाबला होली चाइल्ड क्रिकेट एकेडमी ने मात्र 2 रन से जीत की हासिल। होली चाइल्ड एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए होली चाइल्ड क्रिकेट एकेडमी ने मात्र 121 रन बनाकर पूरी टीम आल आउट हुए। जिसमे सबसे अधिक सौरभ ने 34 रन व 17 रन की अभिलाष शर्मा ने शानदार पारी खेली। दूसरी पारी में देवास क्रिकेट एकेडमी ने 34.3 ओवर में 119 रन पर पूरी टीम आल आउट हो गयी। अतिथि नक्षत्रपाल ने कार्येक्रम को संबोधन करते हुए कहा कि खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है व इस उम्र में बच्चों की कौशल विकास की क्षमता सर्वाधिक होती है।

क्रिकेट एकेडमी अल्पाइन के कोच रोहित वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है ये हमारा पहला टूर्नामेंट है। और टूर्नामेंट का आयोजन 15 दिन तक यानी 25 अगस्त को फाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच 40-40 ओवर के होंगे। इस टूर्नामेंट में दिल्ली, शामली, बागपत, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर,रुड़की, नानौता की कुल 8 टीमें प्रतिभाग करेंगी। होली चाइल्ड क्रिकेट एकेडमी शामली के कप्तान अंश धामा व देवास क्रिकेट एकेडमी हिसावदा बागपत के कप्तान अनिरुद्ध यादव के बीच कराया गया।

इस रोमांचक मुकाबले में मैन ऑफ द मैच कृष्णा उपाध्याय व फाइटर ऑफ द मैच विवेक, बेस्ट फील्डर हर्षित यादव को घोषित किया गया। मैच अंपायर विकास सैनी व राज जायसवाल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मास्टर प्रमोद कुमार टिकरौल के द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में चौधरी रविन्द्र प्रधान कमहेड़ा, गजेंद्र सिंह, चौ. रोहित बाढ़ी माज़रा, चौ.गौरव, निखिल अत्री व सुमित शर्मा कोच बागपत, उज्ज्वल वत्स कोच शामली, रजनीकांत, चौ. रुहला सिंह, कुलदीप, मोहित, सुनील,अर्जुन, कुलबीर, अरविंद आदि उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले