सहारनपुर । लोक कल्याण समिति पंजीकृत द्वारा स्थानीय गांधी पार्क जनमंच के निकट 9 अगस्त 2017 से गरीब, असहाय व अन्य जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन वितरित किये जाने के आज आठ वर्ष पूर्ण होने पर मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने प्रभु जी की रसोई में आकर गरीब व असहाय लोगों को अपने हाथ से भोजन वितरित किया।
समिति के सचिव शीतल टण्डन व बड़ी संख्या में उपस्थित सदस्यों द्वारा मंडलायुक्त श्री राय को अंगवस्त्र व पुष्प भेंट कर व पगड़ी पहनाकर मंडलवासियों की ओर से अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि प्रभु जी की रसोई की आठ वर्ष की निरन्तर सेवा के दौरान लगभग 13 लाख लोगों को उच्च कोटि का भोजन निःशुल्क भोजन वितरित किया जा रहा है और सेवा की यह अविरल धारा नर सेवा नारायण सेवा एवं भूख के खिलाफ अभियान को चरित्रार्थ कर रही है।
इसके लिए समिति के सभी सदस्य व सहयोगकर्ता बधाई के पात्र है। इस अवसर पर रसोई के आठ वर्ष पूर्ण होने पर मंडलायुक्त द्वारा एक पोस्टर का भी विमोचन किया गया। साथ ही इस वर्ष के स्वाधीनता दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान की शुरूआत भी मंडलायुक्त द्वारा प्रभु जी की रसोई से की गयी और समिति के सदस्यों द्वारा मंडलायुक्त को खादी का विशाल तिरंगा भी भेंट किया गया।
समिति के सचिव शीतल टण्डन ने कहा कि इन आठ वर्षों में वर्ष 2020 व 2021 के कोरोना काल में भी जिस प्रकार हजारों की संख्या में प्रतिदिन प्रभु जी की रसोई के माध्यम से लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये और सेवा की इस अविरल धारा में सहयोगकर्ताओं का सबसे अहम योगदान है। यहां लोग अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, बड़े बुजुर्गों की पुण्यतिथि, पितृ पक्ष व अन्य अवसरों पर गरीब व असहायों लोगों को भोजन कराने में सहयोग करते हैं।
उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 2017 को तत्कालीन मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल द्वारा प्रभु जी की रसोई की स्थापना की गयी थी और तब लेकर 9 अगस्त 2025 तक आठ वर्षों मंे प्रभु जी की रसोई में तेरह लाख लोगों को निःशुल्क भोजन वितरित किया जा चुका है और प्रभु कृपा व सबके सहयोग से यह निरन्तर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सेवा अभियान की शुरूआत तत्कालीन मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की प्रेरणा से की गयी थी।
समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी मनीष बंसल भी समिति के सेवाकार्यों में पूरी रूचि लेकर मार्गदर्शन करते रहते हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र कपिल व सिंघल परिवार के छोटे बच्चे अमोघ का भी जन्मदिन मनाया गया और मण्डलायुक्त ने करकमलों से गरीब व असहाय लगभग 400 लोगों को भोजन भी वितरित किया।
इस दौरान समिति के सचिव शीतल टण्डन, कर्नल संजय मिडढा, मुरली खन्ना, पंडित जयनाथ शर्मा, महेन्द्र सचदेवा, कृष्ण लाल मिडढा, खैराती लाल अरोडा, के.एल.दावडा, भोपाल सिंह सैनी, संजीव सचदेवा, प्रयागराज से पधारे वरिष्ठ पत्रकार दीपक मिश्रा, राजेश कुमार यादव, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंघल, दीपक गंभीर, मंयक सिंघल, अमित सिंघल, पी.एन.मधुकर, डा.जी.बी.लाल, अंकित सिंघल आदि बडी संख्या में शामिल रहे।





