रामपुर मनिहारान सहारनपुर | स्वतंत्रता सेनानी हरनाथ सिंह स्कूल, बुड्ढा खेड़ा में शुक्रवार को कृपा फाउंडेशन व डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के प्रोजेक्ट ‘बाल ज्योति’ के तहत विशेष नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। चौधरी कल्याण सिंह ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने डॉ. महिपाल के सामाजिक योगदान की सराहना की, जो ग्रामीण विकास मंत्रालय से सेवा निवृत्ति के बाद जनसेवा में जुटे हैं।
शिविर में 350 बच्चों की आंखों की जांच हुई, जिनमें 15 बच्चों में दृष्टिदोष पाया गया। डॉ. परविंद्र त्यागी ने बच्चों को आंखों की देखभाल के लिए मोबाइल-टीवी से दूरी और खानपान में सावधानी बरतने की सलाह दी। अध्यक्ष डॉ. महिपाल ने स्वास्थ्यवर्धक आहार पर जोर दिया। आयोजन में संजीव कुमार, सचिन पुंडीर, विकास कुमार व सुशील कुमार का सहयोग उल्लेखनीय रहा।






