सरसावा (अंजू प्रताप)। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को और अधिक सक्षम और सुचारु बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित बिजलीघर में 10 एमवीए क्षमता के नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। इस अत्याधुनिक ट्रांसफार्मर के
शुरू होने से क्षेत्र को ओवरलोडिंग की समस्या से निजात मिलेगी। उद्घाटन के बाद विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर घर तक निर्बाध बिजली पहुंचे।
सरसावा बिजलीघर में 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगने से अब ट्रिपिंग और वोल्टेज गिरने की समस्याएं खत्म होंगी। इससे कस्बे के हजारों उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। स्थानीय निवासियों ने इस कार्य के लिए आभार जताते हुए कहा कि इससे लंबे समय से चली आ रही बिजली कटौती की समस्या का समाधान होगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर मंडल अध्यक्ष सागर चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कुमार, राजू पंवार, नवीन जैन, शामलाल धीमान, बंटी जैन, अनुज कंबोज, रविन्द्र कोरी, सतीश प्रधान, संदीप प्रधान तथा जसरत राणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





