अमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानितअमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानित

प्रयागराज में दर्दनाक घटना: रेप पीड़िता ने पेड़ से लगाई फांसी, राहगीर युवक ने दौड़कर बचाई जान

Prayagraj News : जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसने पेड़ की डाल पर दुपट्टा बांधकर फांसी लगाने की कोशिश की। मौके से गुजर रहे लोग उसे लटकता देखकर वीडियो बनाते रहे, लेकिन भीड़ के बीच

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, September 7, 2025

Prayagraj News : जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसने पेड़ की डाल पर दुपट्टा बांधकर फांसी लगाने की कोशिश की। मौके से गुजर रहे लोग उसे लटकता देखकर वीडियो बनाते रहे, लेकिन भीड़ के बीच से एक युवक ने साहस दिखाया और दौड़कर युवती के पैर पकड़ लिए। इसी वजह से उसकी जान बच गई।

यह घटना थरवई थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मामला 5 सितंबर का है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। पुलिस ने इस घटना के बाद तेजी से कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


युवती का आरोप: दोस्त ने दिया धोखा, बनाया अश्लील वीडियो

युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके परिचित युवक ने धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसका न्यूड वीडियो भी बना लिया। बाद में वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा।

युवती का कहना है कि इस मानसिक प्रताड़ना और डर से वह टूट गई और मौत को गले लगाने का फैसला कर लिया।


कैसे हुई मुलाकात और धोखा

पीड़िता मूल रूप से सोरांव इलाके की रहने वाली है। उसके अनुसार, आरोपी सुरेंद्र यादव का उनके गांव में अक्सर आना-जाना रहता था। उसने बातचीत के बहाने पहले उसका मोबाइल नंबर लिया और धीरे-धीरे नज़दीकियां बढ़ाईं।

3 सितंबर को आरोपी ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया। उसने कहा कि उसने नई बुलेट मोटरसाइकिल खरीदी है और घूमने चलने का प्रस्ताव दिया। युवती के अनुसार, भरोसा करके वह उसके साथ चली गई।

युवती ने बताया कि सुरेंद्र उसे एक कमरे में ले गया और कोल्ड ड्रिंक पिलाई। उसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। थोड़ी ही देर में वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो उसने खुद को बिना कपड़ों के पाया। तभी आरोपी ने बताया कि उसका अश्लील वीडियो बना लिया गया है। यही वीडियो दिखाकर अगले दिन से वह उसे धमकाने और ब्लैकमेल करने लगा।


मौत को गले लगाने की कोशिश

लगातार दबाव और मानसिक पीड़ा से टूटकर 5 सितंबर को युवती गांव के बाहर एक पेड़ पर चढ़ गई और दुपट्टे से फांसी लगाने लगी। वहां मौजूद लोगों ने यह दृश्य देखकर मोबाइल कैमरा निकाल लिया, लेकिन एक युवक ने इंसानियत दिखाते हुए तुरंत दौड़ लगाई और उसके पैर पकड़ लिए। इसी वजह से युवती की जान बच पाई।


पुलिस की कार्रवाई

लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को सुरक्षित अस्पताल भेजा। वहीं, युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।(सूत्र)

डीसीपी कुलदीप गुनावत ने बताया कि आरोपी को गांव में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।


समाज के लिए सीख

यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि डिजिटल युग में रिश्तों में विश्वास कैसे अपराधियों का हथियार बन रहा है। भरोसे का दुरुपयोग कर ब्लैकमेलिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। भीड़ का तमाशबीन बन जाना भी इस घटना में बड़ा सवाल है—जहाँ एक लड़की मौत से जूझ रही थी, वहां लोग वीडियो बनाने में व्यस्त थे।

फिर भी, एक युवक की बहादुरी और तत्परता से एक कीमती ज़िंदगी बच गई।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले