नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के डेडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित - अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए - जनजातीय शौर्य की शान: धरती आबा, बिरसा मुंडा भगवान - लिटिल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रंस डे -  उप मुख्यमंत्री ने की जनपद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकनरेन्द्र मोदी ने गुजरात के डेडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित - अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए - जनजातीय शौर्य की शान: धरती आबा, बिरसा मुंडा भगवान - लिटिल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रंस डे -  उप मुख्यमंत्री ने की जनपद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

राहुल गांधी का बयान लोकतंत्र का अपमान है — अनुभव कक्कड़

रायबरेली ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लखनऊ के पूर्व निदेशक अनुभव कक्कड़ ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोप को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं और संवैधानिक संस्थाओं पर सीधा हमला बताया है। अनुभव कक्कड़ ने

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, October 14, 2025

रायबरेली ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लखनऊ के पूर्व निदेशक अनुभव कक्कड़ ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोप को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं और संवैधानिक संस्थाओं पर सीधा हमला बताया है।

अनुभव कक्कड़ ने कहा कि “राहुल गांधी का यह कहना कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए वोटों की चोरी कर रहा है, न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि बेहद गैर-जिम्मेदाराना और भ्रामक बयान है। यह देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कलंकित करने की कोशिश है।”

उन्होंने कहा कि यह और भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी आज रायबरेली जैसे जागरूक और प्रतिष्ठित क्षेत्र से सांसद हैं, और ऐसी अनर्गल बयानबाज़ी रायबरेली की राजनीतिक गरिमा को ठेस पहुँचाती है। जनता ने उन्हें जिस विश्वास के साथ चुना है, उनका यह आचरण उस विश्वास का अपमान है।

चुनाव आयोग एक निष्पक्ष, स्वतंत्र और प्रतिष्ठित संवैधानिक संस्था है, जिसकी कार्यप्रणाली पर बार-बार प्रश्न उठाना, केवल पराजय की बौखलाहट को दर्शाता है। अनुभव कक्कड़ ने कहा कि कांग्रेस नेता बार-बार हारने के बाद आत्ममंथन करने के बजाय देश की संस्थाओं को बदनाम करने में लगे हैं।

यह देश और लोकतंत्र के प्रति उनकी अपरिपक्व सोच को दर्शाता है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्होंने राहुल गांधी से देश की जनता, रायबरेली की जनता तथा चुनाव आयोग से तत्काल माफी मांगने की मांग की।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले