मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

राम चरण की ‘पेड्डी’ में रहमान–मोहित चौहान का धमाकेदार मेल

रहमान पहले से ही फिल्म के म्यूज़िक कंपोज़र हैं, जबकि चौहान की मौजूदगी ने उत्सुकता और बढ़ा दी

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, November 4, 2025

Rahman-Mohit Chauhan's explosive combination in Ram Charan's 'Peddi'

मुंबई (अनिल बेदाग) : भारतीय सिनेमा में एक बार फिर म्यूज़िक का महा संगम देखने को मिल सकता है। सुपरस्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म ‘पेड्डी’ को लेकर अब चर्चा उसके म्यूज़िक की हो रही है। दरअसल, राम चरण ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें ए.आर. रहमान, मोहित चौहान और डायरेक्टर बुच्ची बाबू सना एक साथ नज़र आ रहे हैं। कैप्शन था – “व्हाट्स कुकिंग गाइज?” यानी “क्या पक रहा है दोस्तों?”

फैंस का मानना है कि रहमान और मोहित चौहान मिलकर फिल्म के लिए कोई खास गीत या थीम तैयार कर रहे हैं। रहमान पहले से ही फिल्म के म्यूज़िक कंपोज़र हैं, जबकि चौहान की मौजूदगी ने उत्सुकता और बढ़ा दी है। ‘उप्पेना’ फेम बुच्ची बाबू सना के निर्देशन में बन रही ‘पेड्डी’ एक रस्टिक इमोशनल ड्रामा बताई जा रही है। इसमें राम चरण, जान्हवी कपूर, शिवा राजकुमार और जगपति बाबू अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी और इसका संगीत अब से ही फैंस के दिलों में गूंजने लगा है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले