दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी
प्रयागराज ।आज दिनांक 30 जुलाई को महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी एवं अनिमेष कुमार सिन्हा प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर के नेतृत्व मे रेलगाँव कॉलोनी सूबेदारगंज उत्तर मध्य रेलवे में मियांवाकी पौधारोपण स्थल पर “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम का उद्देश्य प्रकृति को हरा-भरा करना एवं वातावरण को शुद्ध बनाना है।
वृक्ष हमारी भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग हैं। इस पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न किस्म के लगभग 250 फलदार पौधो को लगाया गया जिनमें प्रमुखतः नींबू, आवला, अमरूद, सहतूत इत्यादि सम्मिलित थे। मियांवाकी पौधारोपण स्थल पर ड्रिप इरीगेशन की सुविधा मौजूद है। इस कार्यक्रम में अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण शामिल हुए एवं सभी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शिव कुमार मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक/उत्तर मध्य रेलवे ने अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्षों को लगाने का निवेदन किया। उपरोक्त कार्यक्रम, मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक के मार्गदर्शन में विभिन्न पर्यवेक्षकों एवं हॉर्टिकल्चर कर्मियों द्वारा सम्पन्न किया गया।