दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी
प्रयागराज । असत्य को सत्य के शरण में शरणागत होना सौ फीसदी तय है यह अभिव्यक्ति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज मेजा प्रयागराज के ग्राम पंचायत बकचून्दा निवासी राजेश तिवारी अपने सम्वर्गीय साथियों के बीच चन्द्र शेखर आजाद पार्क प्रयागराज के गेट नम्बर 03 के सम्मुख कही।खबर का दृष्टिकोणिक कराते चले कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी भूजल सप्ताह अभियान जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित रैली में सम्मिलित होने हेतु प्रयागराज के चन्द्र शेखर आजाद पार्क के गेट नम्बर 03 पर पधारे हुए थे।उसी दरमियान अपने सम्वर्गीय साथियों एवं विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों के बीच यह अभिव्यक्ति लघु सिंचाई परिवार की एकता एवं अखण्डता सदा सत्य के तरल धारा में प्रवाहित होती रहे इस आशय से इस दिव्य वचन को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने उदघोषित की और वर्तमान समय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी लघु सिंचाई विभाग प्रयागराज में अपने बोरिंग टेक्नीशियन संघ के जिला मंत्री भी हैं।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि असत्य को सत्य के शरण में शरणागत होना सौ फीसदी तय है क्योंकि असत्य कितनी भी चातुर्यता का प्रयोग कर ले फिर भी सच्चाई उजागिर हो ही जाती है और सच्चाई उजागिर हो गयी तो असत्य को सत्य के शरण में शरणागत होना ही होना है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने आगे कहा कि सत्य ही मानव जीवन का मूलभूत आधार है और ईश्वर ने मानव सम्प्रदाय को सत्य एवं न्याय पर चलने के लिए ही मानव तन प्रदान किया है जिससे वह इन गुणों का आत्मसात कर अपने प्राप्त मानव जीवन को परिपूर्ण करते हुए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त कर सके।सत्य एवं न्याय पथ सदा मनुष्य का सिर हर जगह ऊंचा रखता है और उसके गरिमा एवं प्रतिष्ठा को बनाएं रखता है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य ही मानव जीवन में संजीवन है,न्याय ही मानव जीवन में चन्दन वृक्षों का उपवन है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी द्वारा सत्य की महता का व्याख्यान बहुत ही सुन्दर एवं अकाट्य सत्यमयता की वाणी में वर्णित किया गया है।वास्तव में असत्य को सत्य के शरण में शरणागत होना सौ फीसदी तय है।इस साहित्यिक एवं मानवीयकृत परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी के साथ सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई प्रयागराज कुमार गौरव,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,प्रयागराज मण्डल अध्यक्ष डिप्लोमा इंजिनियर्स संघ हौसला प्रसाद मिश्र,अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रयागराज संघ अध्यक्ष प्रदीप अवस्थी,एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज मण्डल अध्यक्ष ज्योति तिवारी,मण्डल मंत्री बृजेश कुमार सिंह, एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला अध्यक्ष जीवन लाल पटेल,उपाध्यक्ष उमेश कुमार,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र यादव,संप्रेक्षक संजय कुमार भारतीय एवं संगठन मंत्री दीप नारायण पाल सहित लघु सिंचाई विभाग प्रयागराज के बहुत से अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।