मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

पूर्व सांसद फूलनदेवी की पुण्यतिथि सपा कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी स्व. फूलनदेवी का संघर्ष नारी शक्ति एवं सामाजिक न्याय का प्रतीक-डॉ मानसिंह यादव प्रयागराज । मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद स्व. फूलनदेवी की 24वीं पुण्यतिथि पर आज सपा कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर सपा एम एल

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, July 25, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी

स्व. फूलनदेवी का संघर्ष नारी शक्ति एवं सामाजिक न्याय का प्रतीक-डॉ मानसिंह यादव

प्रयागराज । मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद स्व. फूलनदेवी की 24वीं पुण्यतिथि पर आज सपा कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर सपा एम एल सी डॉ मानसिंह यादव ने कहा कि स्व. फूलनदेवी का संघर्ष नारी शक्ति एवं सामाजिक न्याय का प्रतीक बन गया। वंचित समाज की महिला के साथ प्रभुत्ववादी ताकतों ने जो जघन्य अत्याचार और अपमान किया उससे उन्हें बागी का जीवन जीना पड़ा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव ने उन्हें पार्टी से सांसद का टिकट दिया और मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने अपार समर्थन से वह 1996में सांसद बनकर देश के उच्च सदन में पीड़ित, उपेक्षित, बेसहारा समाज की आवाज बनकर उभरी।विधायक संदीप पटेल ने उन्हें अभूपूर्व साहस का प्रतीक बताया। कहा कि वह पीड़ित एवं उपेक्षित महिलाओं के लिये प्रेरणा श्रोत बन गईं l
जिलाध्यक्ष यमुनापार पप्पूलाल निषाद ने कहा कि फूलनदेवी की कहानी समाज के पिछड़े वंचित और दलित समाज के संघर्ष का इतिहास है वह निषाद, मल्लाह, बिंद, कश्यप, बाथम ,माझी समाज की अस्मिता और सामाजिक न्याय का प्रतीक बन गई थी, सपा ने फूलनदेवी को सांसद बनाकर निषाद बिंद मल्लाह कश्यप समाज को उसका हक और सम्मान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया थाl 25 जुलाई को दिल्ली में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई l
जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा से ही समाज के शोषित, वंचित, पीड़ित वर्ग के हितों को लेकर संघर्ष किया है और अखिलेश यादव के नेतृत्व में आगे भी करती रहेगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ मानसिंह यादव, संदीप पटेल, अनिल यादव, पप्पूलाल निषाद, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, अमर नाथ मौर्य, कृष्ण मूर्ति यादव, दूधनाथ पटेल, मनीष यादव, सचिन यादव, महेंद्र निषाद, महबूब उस्मानी, दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी, प्रभात यादव, ओ पी पाल, जीतलाल पासी, शांति प्रकाश पटेल, रंग बहादुर पटेल, रुपनाथ यादव आदि उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले