पूरनपुर/पीलीभीत ।जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बंगाली समुदाय के साथ बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों द्वारा जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया, अधिकतर शिकायतें भूमि एवं मतदाता पहचान पत्र बनाए जाने के सम्बन्ध में थी। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी अधिकारी/कर्मचारी गांव में फैमिली ट्री में नाम दर्ज करने हेतु जाएं तो उन्हें पूरा सहयोग दिया जाये। इस अवसर पर तहसील कलीनगर के ग्राम नगरिया खुर्द कलां के ग्राम प्रधान विवेकानंद सरकार को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।