रात्रि में चोर चोर कहकर राहगीरों पर तलवार व डंडों से हमलावरों को पुलिस ने भेजा जेल
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पूरनपुर/पीलीभीत।
राहगीर वाहनों पर चोर-चोर कहकर अफवाह फैलाकर पत्थर व लाठी-डंडों से हमला करने वाले 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 तलवार व 2 डण्डे बरामद कर जेल भेजा है ।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में थाना पूरनपुर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान दिनांक 06.08.2025 को पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा पूरनपुर के मोहल्ला इन्द्रानगर स्थित धनाराघाट रोड पर कुछ व्यक्ति राहगीरों के वाहनों पर चोर-चोर कहकर अफवाह फैलाकर पत्थर व लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं। पुलिस टीम के मौके पर पहुँचने पर अभियुक्तगण खुशनैन, शहीद अहमद, शफीक, शादाब, सुहैल व 2-3 अज्ञात व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर तलवार व डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। थाना पूरनपुर पुलिस द्वारा खुशनैन, शहीद अहमद व शफीक को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक तलवार व डंडे बरामद कर उपरोक्त अभि०गण के विरुद्ध थाना पूरनपुर पर मु०अ०सं० 489/25 धारा 109,132,191(2), 191(3),190 बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। दिनांक 5. अगस्त 2025 उप निरीक्षक मय हमराहियान देखरेख क्षेत्र हेतु रवाना थे। मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा पूरनपुर के मोहल्ला इन्द्रानगर स्थित धनाराघाट रोड पर कुछ व्यक्ति वाहनों पर “चोर-चोर” कहकर अफवाह फैलाकर लाठी-डंडों व तलवार से हमला कर रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो 07-08 अज्ञात व्यक्तियों ने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया। पुलिस ने तलवारधारी खुशनैन, डंडा लिये शहीद अहमद व शफीक नि०गण मो0 इन्द्रानगर कस्बा व थाना पूरनपुर के कब्जे से तलवार व डंडे बरामद कर मु0अ0स0 489/25 धारा 109/132/191(2)/191(3)/190 बीएनएस में पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं जल्द ही फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेल भेजने की बात पुलिस कह रही है।