मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

सुनगढ़ी के वार्ड नं0 6 में सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन हुआ

सुनगढ़ी के वार्ड नं0 6 में सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन हुआ दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो पीलीभीत सुनगढ़ी वार्ड नं0 06 में स्थित मदर ग्रेश पब्लिक स्कूल में सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आलोक कुमार एवं स्थानीय सभासद श्रीमती रत्ना

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Wednesday, August 6, 2025

सुनगढ़ी के वार्ड नं0 6 में सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन हुआ

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो

पीलीभीत सुनगढ़ी वार्ड नं0 06 में स्थित मदर ग्रेश पब्लिक स्कूल में सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आलोक कुमार एवं स्थानीय सभासद श्रीमती रत्ना शुक्ला ने फीता काट कर किया । सम्मेलन के लिये स्कूल को गुब्बारों एवं आकर्षक रंगोली द्वारा सजाया गया था। सम्मेलन में नवदम्पत्तियों, परिवार नियोजन के साधन अपनाने वाली लाभार्थियों तथा परिवार नियोजन के लक्ष्य दम्पत्तियों के साथ-साथ, क्षेत्र की सास, बेटा एवं बहूओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। सम्मेलन के आरम्भ में सास, बेटा एवं बहू द्वारा एक दूसरे का परिचय कराया गया एवं उनकी एक विशेषता भी बतायी गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्मेलन में आये प्रतिभागियों का स्वागत करते हुये सास-बेटा-बहू सम्मेलन के आयोजन के उद्देश्य के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि उक्त सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सास, बहू एवं बेटा के मध्य परस्पर समन्वय एवं संवाद को उनके पारस्परिक अनुभवों के आधार पर रूचिकर खेलों और गतिविधियों के माध्यम से बेहतर करना है जिससे वह प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणों, व्यवहार एवं विश्वास में बदलाव ला सकें। परिवार नियोजन प्रबन्धक अमित शर्मा द्वारा परिवार नियोजन का महत्व एवं बाॅस्केट आफ च्वाइस के माध्यम से परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी।
सम्मेलन कां जिला अर्बन हैल्थ कोआर्डिनेटर कमल कुमार द्वारा पूरे कार्यक्रम का कुशल ढ़ग से प्रबन्धन करते हुये सम्मेलन में आये हुये प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया गया एवं जिला माृत स्वास्थ्य परामर्शदाता श्री नितिन गंगावार द्वारा प्रत्येक माह की 01,09,16,24 को आयोजित होने वाले प्रघानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस को प्रतिभागियों को विस्तार पूवर्क जानकारी प्रदान की गई। स्थानीय ए0एन0एम0 श्रीमती सन्त कुमारी द्वारा प्रतिभागियों को परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग कर दो बच्चों में अन्तर रखना एवं शादी के बाद 02 वर्ष का अन्तर रखने के विषय में जानकारी प्रदान की एवं छोटा परिवार होने के लाभ के विषय में प्रतिभागियों को अवगत करया। सम्मेलन में गुब्बारों की सहायता से रोचक खेल का भी आयोजन किया गया जिसके माध्यम से अधिक बच्चे होने पर परिवार में आने वाली कठिनाईयों एवं समस्याओं तथा कम बच्चे होने पर उनकी अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जरूरतों पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही छोटा परिवार सुखी परिवार का भी महत्व बताया गया। सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले नवदम्पत्तियों को शगुन किट वितरित की गई एवं प्रतिभागियों से परिवार नियोजन से सम्बन्धित प्रश्न-उत्तर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। सम्मेलन के अन्त में प्रतिभाग करने वाले पुरूष प्रतिभागियों को अपने परिवार की देखभाल करने, उनका ध्यान रखने, परिवार नियोजन का साधन अपनाकर अपने परिवार को छोटा रखने एवं अपने आस-पास तथा सहकर्मियों को भी परिवार नियोजन के लाभ एवं साधन अपनाने के लिये प्रेरित करने हेतु शपथ भी दिलायी गयी।
उक्त सम्मेलन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आलोक कुमार, स्थानीय सभासद रत्ना शुक्ला, जिला परिवार नियोजन प्रबन्धक अमित शर्मा, जिला अर्बन हैल्थ कोआर्डिनेटर कमल कुमार, जिला माृत स्वास्थ्य परामर्शदाता नितिन गंगावार, क्षेत्रीय ए0एन0एन0 सन्त कुमारी एवं आशा राखी रानी एवं शैफाली सक्सेना, मास समिति की अध्यक्ष नीरू सोनकर सहित अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले