मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

उपजिलाधिकारी ने कोटेदार की लगातार हो रही शिकायतों के बाद गांव पहुंचकर कार्ड धारकों से जुटाई जानकारी

पूरनपुर। कोटेदार की लगातार शिकायत होने के बाद उपजिलाधिकारी ने गांव पहुंकर कार्ड धारकों से जानकारी जुटाई। ।कबीरपुर कसगंजा में कोटेदार की मनमानी के चलते राशन कार्ड धारकों को अगूंठा लगाने के बाद भी समय से राशन नहीं मिल पा रहा है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये गये

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Monday, October 27, 2025

पूरनपुर। कोटेदार की लगातार शिकायत होने के बाद उपजिलाधिकारी ने गांव पहुंकर कार्ड धारकों से जानकारी जुटाई। ।
कबीरपुर कसगंजा में कोटेदार की मनमानी के चलते राशन कार्ड धारकों को अगूंठा लगाने के बाद भी समय से राशन नहीं मिल पा रहा है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि 15 से 20 दिन बाद कोटेदार राशन देता है और उसमें प्रति यूनिट 1 किलो राशन की कटौती कर लेता है।

जब कार्ड धारक विरोध करते हैं तो कोेटेदार के द्वारा कार्ड धारकों से अभ्रदता की जाती है ।समय से राशन ना मिलने की वजह से राशन कार्ड धारकों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। कार्ड धारकों ने इस चीज का विरोध किया तो कोटेदार ने राशन कार्ड कटवाने की धमकी दी।


कोटेदार के रैवेये व दबंगई से आहत होकर राशन कार्ड धारकों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की।
कोटेदार की जिलाधिकारी से शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी पूरनपुर अजीत प्रताप सिंह व पूर्ति निरिक्षक बृजेश कुमार मिश्रा ने गांव में स्थित मंडी स्थल में पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी ली गई।फिलहाल मौके पर कोटेदार सुखपाल मौजूद नहीं रहे।


उपजिलाधिकारी के गाँव पहुंचते ही बड़ी संख्या लोग एकत्रित हो गये और कोटेदार के खिलाफ शिकायतें करने लगे।ग्रामीणों ने बताया कि उपजिलाधिकारी के जाने के बाद वहां पर मौजूद पूर्ति निरिक्षक के सामने वहां पर मौजूद कोटेदार के बेटोें ने कार्ड धारकों से अभ्रदता की।


पूर्ति निरिक्षक ने कार्ड धारकों को बताया कि अगर अपनी दुकान से पांच महीने तक राशन नहीं लिया तो राशन कार्ड काट दिया जायेगा।
पूर्ति निरीक्षक द्वारा ली गई जानकारी में उन्होंने बताया की अंगूठा लगाने राशन की पर्ची तो निकल आती है लेकिन टेक्निकल समस्या की वजह से राशन नहीं मिल पाता है


पूर्ति निरिक्षक बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया ग्रामीणों के द्वारा कोटेदार की शिकायत जिलाधिकारी से की गई जिसके बाद उपजिलाधिकारी के साथ गांव पहुंचकर कार्ड धारकों जानकारी ली गई।रिपोर्ट तैयार कर उपजिलाधिकारी को सौंपी जायेगी।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले