मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियानमुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियान

छोटी काशी गोला मंदिर पहुंच कर किया जलाभिषेक।

पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के किशनपुर हरिपुर के भक्ति शारदा नदी से जल लेकर कर मंगलवार को जल अभिषेक कर पूजा अर्चना की । सावन माह के पावन अवसर पर पूरनपुर क्षेत्र हरिपुर किशनपुर शिवभक्तों का एक जत्था जल भरने के लिए शारदा नदी महाराज घाट के लिए

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Monday, October 27, 2025

पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के किशनपुर हरिपुर के भक्ति शारदा नदी से जल लेकर कर मंगलवार को जल अभिषेक कर पूजा अर्चना की । सावन माह के पावन अवसर पर पूरनपुर क्षेत्र हरिपुर किशनपुर शिवभक्तों का एक जत्था जल भरने के लिए शारदा नदी महाराज घाट के लिए रवाना हुआ था।

जिसमे करीब 50 श्रद्धालु शामिल हैं। शारदा नदी से गंगाजल लेकर मंगलवार को श्रदालुओं छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ पहुंच कर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। जत्थे का कई जगहों पर तिलक लगा कर स्वागत किया गया।

दीनदयाल कुशवाहा,मनदीप वर्मा, जबर सिंह कुशवाहा, रामकृष्ण पासवान, जसपाल पासवान, विवेक वर्मा, शिवम् वर्मा,अरुण कुशवाहा, सचिन कुशवाहा, प्रेमकुमार कुशवाहा, जयकरन कुशवाहा, जयकरन वर्मा, नितेश वर्मा, अजीत कुशवाहा ,शिशुपाल कुशवाहा सहित दर्जनों भक्त मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले