मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

छोटी काशी गोला मंदिर पहुंच कर किया जलाभिषेक।

छोटी काशी गोला मंदिर पहुंच कर किया जलाभिषेक। दैनिक अयोध्या टाइम्स पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के किशनपुर हरिपुर के भक्ति शारदा नदी से जल लेकर कर मंगलवार को जल अभिषेक कर पूजा अर्चना की ।सावन माह के पावन अवसर पर पूरनपुर क्षेत्र हरिपुर किशनपुर शिवभक्तों का एक जत्था

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Wednesday, August 6, 2025

छोटी काशी गोला मंदिर पहुंच कर किया जलाभिषेक।

दैनिक अयोध्या टाइम्स

पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के किशनपुर हरिपुर के भक्ति शारदा नदी से जल लेकर कर मंगलवार को जल अभिषेक कर पूजा अर्चना की ।
सावन माह के पावन अवसर पर पूरनपुर क्षेत्र हरिपुर किशनपुर शिवभक्तों का एक जत्था जल भरने के लिए शारदा नदी महाराज घाट के लिए रवाना हुआ था। जिसमे करीब 50 श्रद्धालु शामिल हैं। शारदा नदी से गंगाजल लेकर मंगलवार को श्रदालुओं छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ पहुंच कर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। जत्थे का कई जगहों पर तिलक लगा कर स्वागत किया गया। दीनदयाल कुशवाहा,मनदीप वर्मा, जबर सिंह कुशवाहा, रामकृष्ण पासवान, जसपाल पासवान, विवेक वर्मा, शिवम् वर्मा,अरुण कुशवाहा, सचिन कुशवाहा, प्रेमकुमार कुशवाहा, जयकरन कुशवाहा, जयकरन वर्मा, नितेश वर्मा, अजीत कुशवाहा ,शिशुपाल कुशवाहा सहित दर्जनों भक्त मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले