नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के डेडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित - अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए - जनजातीय शौर्य की शान: धरती आबा, बिरसा मुंडा भगवान - लिटिल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रंस डे -  उप मुख्यमंत्री ने की जनपद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकनरेन्द्र मोदी ने गुजरात के डेडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित - अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए - जनजातीय शौर्य की शान: धरती आबा, बिरसा मुंडा भगवान - लिटिल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रंस डे -  उप मुख्यमंत्री ने की जनपद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

हरियाली तीज पर सजी सांस्कृतिक शाम, नृत्य-गान ने मोहा मन

पीलीभीत। कायस्थ सेवा समिति की महिला शाखा द्वारा बुधवार को कायस्थ भवन में पारंपरिक उल्लास और उत्साह के साथ हरियाली तीज पर्व का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक अवसर पर विविध मनोरंजक और रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई, जिनमें हाउजी, डांडिया, लकी ड्रा और सामूहिक

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Thursday, October 30, 2025

पीलीभीत। कायस्थ सेवा समिति की महिला शाखा द्वारा बुधवार को कायस्थ भवन में पारंपरिक उल्लास और उत्साह के साथ हरियाली तीज पर्व का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक अवसर पर विविध मनोरंजक और रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई, जिनमें हाउजी, डांडिया, लकी ड्रा और सामूहिक नृत्य प्रमुख आकर्षण रहे।

हाउजी गेम में प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और आनंद के साथ भाग लिया। क्विक-3 की विजेता कनक जौहरी रहीं, जबकि कॉर्नर की श्रेणी में स्मृति सक्सेना ने विजेता का खिताब प्राप्त किया। हाउजी की प्रथम विजेता पल्लवी श्रीवास्तव, द्वितीय विजेता अंजू सक्सेना, फर्स्ट लाइन की विजेता आशु सक्सेना, सेकंड लाइन की विजेता पूनम श्रीवास्तव और थर्ड लाइन की विजेता पुनः स्मृति सक्सेना रहीं।

इसके अतिरिक्त फर्स्ट गेम की विजेता पूनम श्रीवास्तव, सेकंड गेम की ऊषा सक्सेना तथा थर्ड गेम में आशु सक्सेना विजयी घोषित की गईं। लकी ड्रा का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार शाम ठीक 5:00 बजे किया गया, जिसमें उपस्थित सभी सदस्याओं के बीच से नाम निकाले गए। इस ड्रा की विजेता पूनम श्रीवास्तव रहीं, जिन्हें सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बधाई दी।

कार्यक्रम की सांस्कृतिक छटा तब और निखर उठी जब डांडिया नृत्य का आयोजन हुआ, जिसमें मधु कुमार, सौम्या सक्सेना, निधि, अनीता सक्सेना, सुनीता जौहरी, रश्मि सक्सेना और वर्षा सक्सेना आदि ने पारंपरिक वेशभूषा में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन जीत लिया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं समिति के सदस्यों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वालों में प्रमुख रूप से स्वर्ण लता सक्सेना, पुष्पा जौहरी, विद्या सक्सेना, लता सक्सेना, निधि सक्सेना, ऊषा सक्सेना, अंजू सक्सेना, पल्लवी श्रीवास्तव, अंजलि सक्सेना, सौम्या सक्सेना, पुष्पलता सक्सेना, मधु कुमार, कनक सक्सेना, निधि सक्सेना, विद्या सक्सेना और रश्मि सक्सेना सम्मिलित रहीं।

कायस्थ सेवा समिति के विभिन्न पदाधिकारीगण बृज बिहारी लाल सक्सेना, सुशील बाबू सक्सेना, राजेंद्र सक्सेना, अवनीश सक्सेना, अशोक सक्सेना, सुधीर जौहरी, शेखर सक्सेना, तपन चंद्रा, अनिल कमल, महेश नारायण प्रधान एवं विशाल सक्सेना आदि की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम का समापन पारंपरिक सौहार्द और स्नेहपूर्ण वातावरण में सूक्ष्म जलपान के साथ किया गया। हरियाली तीज के इस भव्य आयोजन ने सभी उपस्थितजनों के मन में हर्ष, उल्लास और सांस्कृतिक समरसता की भावना भर दी।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले