पुलकित दास महंत छत्तीसगढ़ प्रदेश स्टेट प्रभारी दैनिक अयोध्या टाइम्स पेपर न्यूज चैनल
जिला सक्ती थाना चन्द्रपुर क्षेत्र में ग्राम पंचायत गिरगीरा में सनसनी घटना हुई हैं दिनांक 29/09/2025 को दुकान मालिक कमल साहू ने हरियर साहू को बोला गया कि मैं अपने भाई के लड़के बड्डे में जा रहा हूं दूकान को देखना कहा कर चला गया उसी बीच लगभग 7 = 8 बजे रात को दुकान के ऊपर कमरा में गया जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा हरियर साहू पिता मोतीलाल साहू उम्र 34 वर्ष निवासी गिरगीरा को चाकू से क ई बार गोंद कर हत्या किया गया जिनकी जानकारी मिलते ही दुकान मालिक थाना चन्द्रपुर जाकर सूचना दिया गया जिसमें तत्काल थाना प्रभारी अपने बड़े अधिकारी को सूचना दिया उसके बाद पूरा स्टाफ लेकर घटना स्थल पहुंचा वहीं एस डी ओ पी साहब चन्द्रपुर डभरा महोदय डी एसनल एसपी जिला सक्ती द्वारा जांच कार्यवाही करने का आदेश दिया जिसमें मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा भेजा गया वहीं अज्ञात व्यक्ति का पुलिस द्वारा खोजबीन जारी किया