मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

मिस एंड मिसेज फैब इंडिया 2025: क्राउन अनवीलिंग से ग्रैंड फिनाले की उलटी गिनती शुरू

21 सितम्बर को मुंबई में होगा ग्रैंड नेशनल फिनाले

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, September 21, 2025

21 सितम्बर को मुंबई में होगा ग्रैंड नेशनल फिनाले

मुंबई (अनिल बेदाग) : मिस एंड मिसेज फैब इंडिया 2025 का सफर एक भव्य क्राउन अनवीलिंग से आरंभ हुआ। इस समारोह ने आने वाले हफ्ते को ग्लैमर, टैलेंट और सशक्तिकरण से भर देने का संकेत दिया।

2017 में शुरू हुई मिस फैब इंडिया आज देश की सबसे समावेशी और प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट्स में गिनी जाती है। इसकी सफलता की राह में ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के सीएमडी डॉ. योगेश लखानी का निरंतर सहयोग अहम रहा है।

इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी पहचान इसकी इंक्लूसिविटी है। जहां पारंपरिक सौंदर्य प्रतियोगिताएं सीमाओं में बंधी रहती हैं, वहीं मिस एंड मिसेज फैब इंडिया हर आकार, रंग, धर्म, पृष्ठभूमि और पहचान वाली महिलाओं का स्वागत करती है। इस वर्ष दिल्ली, गुवाहाटी, केरल, अहमदाबाद, पुणे और ओडिशा समेत कई शहरों से आई प्रतिभागियों ने भारत की वास्तविक विविधता को मंच पर उतारा है।

इस मंच की परिकल्पना फाउंडर यश भूपतानी और शो डायरेक्टर वैषाली वर्मा ने की है। इस साल की फाइनलिस्ट्स को ट्रेनिंग और मार्गदर्शन मिलेगा दो सशक्त महिलाओं से – सृति शॉ, मिस फैब इंडिया विनर व रनवे डायरेक्टर 2025, जिन्हें हाल ही में यूके संसद में टॉप फीमेल एंटरप्रेन्योर सम्मान प्राप्त हुआ; और नेहा सिंह, मिसेज फैब इंडिया विनर व रनवे डायरेक्टर 2025, जो प्रतिभागियों को पर्सनल ट्रेनिंग देंगी।

ग्रैंड नेशनल फिनाले का आयोजन 21 सितम्बर 2025 को मुंबई के द वेस्टिन, गोरेगांव में दोपहर 12 बजे से होगा। इस मौके पर टैलेंट, आत्मविश्वास और फैशन का संगम देखने को मिलेगा। साथ ही, BASE अवॉर्ड्स भी आयोजित होंगे, जिनमें बिजनेस, आर्ट्स, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

फाउंडर यश भूपतानी ने कहा, “मिस एंड मिसेज फैब इंडिया का मकसद हमेशा से स्टीरियोटाइप्स तोड़ना और हर महिला को मंच देना रहा है। आठ सालों में यह केवल पेजेंट नहीं बल्कि आत्मविश्वास और सशक्तिकरण का एक आंदोलन बन चुका है। इस बार का फिनाले सचमुच भारत की विविधता को प्रतिबिंबित करेगा।”

डॉ. योगेश लखानी ने भी कहा, “2017 से मैं मिस फैब इंडिया के साथ जुड़ा हूं। यह प्रतियोगिता टैलेंट, संस्कृति और पर्सनैलिटी का उत्सव है। हर साल यह और भव्य, प्रेरणादायी और रोशन होता जा रहा है।”

क्राउन के अनावरण के बाद अब नज़रें टिकी हैं उस ग्रैंड फिनाले पर, जो सपनों और विविधता का सबसे शानदार उत्सव साबित होगा।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले