अमन कुमार नालंदा बिहार
बिहार । सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर ज़िला स्तरीय पदयात्रा: सरदार@150 यूनिटी मार्च युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में मेरा युवा भारत विभाग जिला नालंदा द्वारा ज़िला प्रशासन एवं एन.एस.एस. के सहयोग से ज़िला स्तरीय पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में दिनांक 25 नवंबर को राजगीर में होने वाली इस पदयात्रा के निमित्त सर्किट हाउस बिहारशरीफ में जिला प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार , उपनिदेशक सुश्री दीक्षा मिश्रा, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामना आदि लोग मौजूद रहे।
सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि यह पदयात्रा एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है जो देश के हर ज़िले में आयोजित की जा रही है।
सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि दिनांक 25 नवम्बर 2025 को प्रात: 10 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर से इस पदयात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा। इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के सन्देश के साथ इस पदयात्रा में एकजुट होकर चलेंगे और एकता का सन्देश जन-जन तक पहुँचांगे ।
वहीं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उपनिदेशक सुश्री दीक्षा मिश्रा ने बताया कि 6 अक्टूबर 2025 को मंत्रालय ने Sardar@150 यूनिटी मार्च की शुरुआत की है। माननीय केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी ने इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ माई भारत पोर्टल पर किया है । यह भारत सरकार और मेरा युवा भारत विभाग की पहल है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। जिसका उद्देश्य युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श को अपनाने के लिए प्रेरित करना है | इस अवसर पर प्रतिक राज, मुस्कान, सुमंत, रजनी आदि युवा मौजूद रहे |







