मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

मौलाना तौकीर की पहली पत्नी पाकिस्तानीं, उनके मुरीद तालिबानी

निदा खान ने दरगाह को लेकर कहीं बड़ी बात

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, October 24, 2025

बरेली। दरगाह आला हजरत खानदान की बहू निदा खान ने बरेली में हो बवाल के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बड़ा बयान दिया है! उन्होंने आरोप लगाया है कि मौलाना तौकीर रजा के समर्थक उन्हें फोन पर धमकियां दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर गाली गलौज कर रहे हैं! निदा का कहना है कि मौलाना तौकीर पर की गई कार्यवाही पूरी तरह सही है! लेकिन अब उनके खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है!
निदा खान ने कहा कि हालात ऐसे हो गए हैं कि अब घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है! उन्होंने सवाल उठाया महिला सुरक्षा नाम की चीज अब रह ही नहीं गई! जो औरत सच बोलती है,उसे डराया धमकाया जा रहा है!

दरगाह के मुरीदो पर गंभीर आरोप-
बुधवार रात निदा खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि उनकी शादी करीब 10 साल पहले दरगाह खानदान में हुई थी!शादी के बाद आपसी विवाद के चलते मामला कोर्ट में पहुंच गया जो अभी तक चल रहा है उन्होंने बताया कि इन 10 सालों में कई बार उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली! और उन पर हमले भी हुए! निदा खान ने कहा कि 26 सितंबर को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी! उस वक्त वह चुप रही, क्योंकि मामला संवेदनशील था! लेकिन अब मौलाना के समर्थक लगातार फोन कर धमकियां दे रहे हैं!और सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे हैं निदा खान ने कहा कि उन्होंने यह वीडियो यूपी पुलिस को भेजा है!

तालिबानी सोच रखता है मौलाना का परिवार-
निदा खान ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा ने जो किया उस पर जो कार्रवाई हुई वह बिल्कुल सही है! उन्होंने मौलाना के परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके देवर अर्सलान और उसके साथ ही ओवैस का भी नाम मुकदमे में शामिल है! निदा खान ने दोनों पर तालिबानी सोच रखने का आरोप लगाया है! उन्होंने कहा कि मौलाना की पहली पत्नी पाकिस्तान से थी जिन्हें उन्होंने तीन तलाक देकर छोड़ दिया!और दूसरी शादी कर ली निदा खान ने कमलेश तिवारी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि उस मामले में भी दरगाह से जुड़े एक मौलाना का नाम सामने आया था जिसे बाद में जमानत मिल गई!

खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हूं-
निदा खान ने कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है उनके मुताबिक उनके पति के खिलाफ वारंट भी जारी है लेकिन पुलिस अब तक कोई कार्यवाही नहीं कर रही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी उन्हीं लोगों की होगी जो धमकियां दे रहे हैं!

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले