ब्यूरो चीफ अभय प्रताप सिंह मैनपुरी | निर्माणाधीन मकान की छत से राजमिस्त्री की गिरकर हुई मौत।शहर की सिंधिया तिराहे पर शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम। वहीं पीट कर हत्या का लगाया आरोप और बताया लेनदेन को लेकर मजदूर की हत्या की गयी।निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर मजदूर की हुई मौत।
परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप।पीड़ित परिवार ने नाराज होकर सड़क पर जाम लगा दिया।परिजनों न मजदूरी न देने का भी लगाया आरोप।पीड़ित ने डीएम और एसपी के बुलाने की मांग की है मकान मालिक और थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई न करने के के चलते लगाया जाम।40 वर्षीय राजू पुत्र रामेश्वर दयाल कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव माधऊ गांव के रहने वाला था।






