धारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकारधारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकार

खेसारी लाल यादव के जंगलराज वाली बयान से घबराए भाजपा नेता मनोज तिवारी

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच, राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव के 'जंगलराज' वाले बयान पर विवाद हो गया है। खेसारी ने कहा कि लालू यादव का शासनकाल बेहतर था। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इस बयान पर पलटवार करते हुए महागठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, November 2, 2025

(रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाईम्स बिहार)

Bihar Election : पटना:-बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। पार्टियां पूरी तरह से चुनाव प्रचार में डटी हुई हैं।वहीं, भोजपुरी स्टार और RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने अपने बयान से सियासी हलचल मचा दी है। छपरा से चुनाव लड़ रहे खेसारी ने कहा कि लालू यादव का जंगलराज ही अच्छा था, तब लोग पैसे देकर जिंदा तो रहते थे, आज तो इंसान ही खत्म हो रहा है।खेसारी लाल यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। अब एनडीए के नेता खेसारी लाल के बयान पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने खेसारी लाल पर निशाना साधते हुए दावा किया कि महागठबंधन का असली चेहरा अब सामने आ रहा है और उसके नेताओं के शब्दों से यह दिख रहा है।मनोज तिवारी ने कहा कि जंगलराज का समर्थन करने वालों ने दिखा दिया है कि वे बिहार की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे। तेजस्वी यादव ‘शहाबुद्दीन जिंदाबाद’ के नारे लगाते हैं और राजद नेता जंगलराज का बचाव करते हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं, बिहार जिंदाबाद, और एनडीए इसी के लिए काम कर रहा है। भाजपा नेता और भोजपुरी अभिनेता-गायक पवन सिंह ने भी खेसारी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप 15 साल पहले का बिहार और अब का बिहार देख लीजिए। फर्क है कि नहीं? आपको विकास क्या होता है, यह जरूर दिख जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि बिहारी कहलाना गर्व की बात है, हम बिहारी हैं, गर्व से बिहारी हैं।खेसारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लालू यादव का जंगलराज ही अच्छा था, तब लोग पैसे देकर जिंदा तो रहते थे, आज तो इंसान ही खत्म हो रहा है। खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि कोई नेता गलत नहीं होता, लोग गलत होते हैं। उन्होंने कहा कि क्या लालू यादव ने कोई हत्या की है।खेसारी ने आगे कहा कि बात हत्या या अपहरण की नहीं है, बात रोजगार की है। अगर रोजगार मिलेगा तो किसी को मर्डर या फिरौती की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। हमें रोजगार दे दीजिए, तब अपराध अपने आप खत्म हो जाएगा।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले