
मो मुनब्बर दैनिक अयोध्या टाइम्स
फतेहगढ़।पसमांदा समाज के सीनियर लीडर समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव मोहम्मद युनुस अंसारी के आवास पर भारत रत्न मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम पूर्व राष्ट्रपति पुण्यतिथि) के मौके पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता नवाब मोहम्मद कासिम हुसैन ने की इस मौके पर फर्रुखाबाद की शान हम सब के सरपरस्त कई देशों की यात्रा करने वाले शिक्षा विद एवं इतिहासकार डॉक्टर रामकृष्ण राजपूत ने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में उनके जीवन के आरंभिक काल से लेकर राष्ट्रपति बनने तक के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला जिसे आगे बढ़ाते हुए गोष्टी के आयोजन मोहम्मद युनुस अंसारी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि देश के भारत रत्न उपाधि प्राप्त राष्ट्रपति जिन्होंने अपने विज्ञान और तकनीकी से भारत की सैन्य शक्ति को बढ़ाया जिससे उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है बड़े ही खेत का विषय है कि ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी पूर्व राष्ट्रपति के बारे में केंद्र और राज्य सरकार कटाई संवेदनशील नहीं है जबकि उनकी पुण्यतिथि के पावन अवसर पर राष्ट्रीय सार्वजनिक अवकाश घोषित होना चाहिए। फतेहगढ़ महोत्सव के संयोजक रिजवान अहमद तक और ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.शाकिर अली मंसूरी ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम किसी जाति विशेष के लीडर नहीं थे वह मानव जाति के लिए ऐसी नजीर है जिसको पूरी दुनिया सदैव याद रखेगी। ऐसे महान व्यक्ति के लिए उनके जन्म दिवस और पुण्यतिथि पर सरकारों को राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय सार्वजनिक अवकाश घोषित करने चाहिए। डॉ .मंसूरी ने कहा आगामी 15 अक्टूबर को उनके जन्म दिवस के मौके पर हम सब मिलकर उनके जन्मदिवस ऐतिहासिक बनाने के लिए गांव गांव ब शहर तथा कशवो में टोली बनाकर जगह-जगह पर गोष्टी करते हुए उनके जीवन परिचय पर फोल्डर बनाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे और जैसा की कलम सब चाहते थे कि भारत का प्रत्येक बच्चा शिक्षा और टेक्नोलॉजी में आगे बड़े उनके मिशन को आगे बढ़ने का काम करेंगे। इस मौके पर श्री संतोष गुप्ता पूर्व अध्यक्ष युवक कांग्रेस प्रवेश कटियार समाजवादी युगजन सभा प्रदेश सचिव शानू शुक्ला मोहित गुप्ता एडवोकेट सूबेदार राकेश कुमार सागर एडवोकेट मोहसिन समसी शाहनवाज अली जावेद हुसैन खान समीउद्दीन मनोज कुमार मंजुल अलीम अब्बासी एडवोकेट अदनान शाकिर मैं मिर्जा राहत बेग, मुस्ताक भाई गुड्डू भाई रंजीत चक जाहिद उर्फ जुम्मन निहाल खान वसीम जमा खा सपा नेता जहांन सिंह, जुल्फिकार अब्बास जैदी ममनून कादरी साबिर हुसैन नजर खान शमीम खान एडवोकेट रफी अहमद मुदस्सर खान सभासद साबिर खान हाजी अलादीन मोहित गुप्ता युसूफ अंसारी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।