
पुष्कर शर्मा विशिष्ट जिला संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स कन्नौज
कन्नौज।सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सारौ तोप स्थित हनुमानगढ़ी की धार्मिक स्थल पर अवैध रूप से कराए गए पट्टों को निरस्त कराने के लिए साधु संतों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्राम सभा सारौ तोप स्थित हनुमानगढ़ जो मानव कल्याण धाम के नाम से जानी जाती है उसी भूमि पर कलीम अली व मुकीम अली पुत्रगण मुस्तकीम अली निवासी ग्राम सारोतोप तथा सर्वेश यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी ग्राम कटरा द्वारा अवैध रूप से पट्टा करा कर आश्रम की जमीन पर कब्जा करने का का अवनीश श्रीवास्तव (विद्रोही) राज्य उप प्रमुख शिवसेना उत्तर प्रदेश की अगुवाई में संतों ने जिलाधिकारी को लिखित ज्ञापन देकर पट्टा निरस्त कराने की गुहार लगाई। इस अवसर पर सीताराम बाबा गंगासागर प्रेमानंद गोविंद राम आदि साधु संत मौजूद है।