सुवेश सुपौल बिहार
बिहार। सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के डीन एकेडेमिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. चन्दन कुमार ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित प्रतिष्ठित ESTIC-2025 (इमर्जिंग साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉनक्लेव) में बतौर प्रतिनिधि (डेलीगेट) भाग लिया। यह राष्ट्रीय सम्मेलन 3 से 5 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) तथा भारत सरकार के 13 अन्य मंत्रालयों एवं विभागों के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है।
कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को Viksit Bharat @2047 के लक्ष्य की दिशा में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के माध्यम से आत्मनिर्भर एवं वैश्विक नेतृत्व की स्थिति तक पहुँचाना है। इस वर्ष ESTIC-2025 का थीम “Viksit Bharat 2047 – Pioneering Sustainable Innovation, Technological Advancement and Empowerment” रखा गया है, जिसमें देश-विदेश के वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, उद्योग विशेषज्ञों और नीति-निर्माताओं ने भाग लिया। सम्मेलन में क्वांटम तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, उन्नत विनिर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सेमीकंडक्टर, बायोटेक्नोलॉजी, ऊर्जा-पर्यावरण, अंतरिक्ष तकनीक, कृषि-प्रौद्योगिकी और ब्लू इकोनॉमी जैसे उभरते क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एन. मिश्रा ने कहा कि यह हमारे संस्थान के लिए गर्व की बात है कि डॉ. चन्दन कुमार ने इतने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच पर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। उनकी सक्रिय भागीदारी संस्थान की नवाचार, शोध और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। महाविद्यालय परिवार ने डॉ. कुमार को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।






