मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियानमुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियान

एचडीएफसी लाइफ और मुंबई मेट्रो का संगम, नई मंज़िलों की ओर बढ़ता सफर

महालक्ष्मी मेट्रो पर चमका एचडीएफसी लाइफ, मनाया 25 सालों का सुनहरा सफर

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, October 11, 2025

HDFC Life shines at Mahalaxmi Metro, celebrates 25 years of golden journey

मुंबई (अनिल बेदाग): मुंबई मेट्रो लाइन 3 के महालक्ष्मी स्टेशन के पास पहुंचते ही अब यात्रियों का स्वागत एक परिचित नाम से होगा  एचडीएफसी लाइफ। मुंबई के महालक्ष्मी क्षेत्र में मुख्यालय रखने वाली यह प्रमुख जीवन बीमा कंपनी अब महालक्ष्मी मेट्रो स्टेशन की ब्रांडिंग पार्टनर बन गई है। यह स्टेशन 33.5 किलोमीटर लंबे कफ परेड–आरे जेवीएलआर कॉरिडोर पर स्थित है और शहर के प्रमुख परिवहन केंद्रों में से एक बनने जा रहा है।

25 वर्षों की सफलता और सुरक्षा की यात्रा

भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनियों में से एक, एचडीएफसी लाइफ ने वर्ष 2000 में अपनी यात्रा मुंबई से शुरू की थी। बीते 25 वर्षों में कंपनी ने लाखों पॉलिसीधारकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की है और उनके जीवन की राह को सुरक्षित बनाया है।

इस खास मौके पर एचडीएफसी लाइफ की प्रबंध निदेशक और सीईओ विभा पडलकर ने कहा, “मुंबई शहर से हमारी यात्रा शुरू हुई थी और आज 25 साल बाद, हमें गर्व है कि हम इस शहर की नई जीवनरेखा  मुंबई मेट्रो से जुड़कर अपना यह मील का पत्थर मना रहे हैं। मेट्रो जैसा बुनियादी ढांचा आने वाली पीढ़ियों की सेवा करेगा और हमें इस उपलब्धि का हिस्सा बनने पर खुशी है।”

महालक्ष्मी मेट्रो स्टेशन पर आयोजित इस अवसर पर कंपनी की नेतृत्व टीम के साथ राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध निशानेबाज अंजलि भागवत भी मौजूद थीं। अनुशासन और दृढ़ संकल्प के लिए जानी जाने वाली अंजलि ने अपने अनुभव साझा किए और एचडीएफसी लाइफ के “योजना और तैयारी” के संदेश से सहमति जताई।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले