मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

पीएम आवास योजना पर भूमाफिया की नजर गरीब महिला को दी जा रही जान से मारने की धमकी

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता अरूण कुमार मिश्र गोरखपुर | पीएम आवास योजना पर भूमाफिया की नजर गरीब महिला को दी जा रही जान से मारने की धमकीतहसील प्रभारी खजनी गोरखपुर जिले के खजनी तहसील अंतर्गत कस्बा संग्रामपुर उनवल वार्ड नंबर 7 की रहने वाली महिला प्रधानमंत्री आवास

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, August 4, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता अरूण कुमार मिश्र

गोरखपुर | पीएम आवास योजना पर भूमाफिया की नजर गरीब महिला को दी जा रही जान से मारने की धमकीतहसील प्रभारी खजनी गोरखपुर जिले के खजनी तहसील अंतर्गत कस्बा संग्रामपुर उनवल वार्ड नंबर 7 की रहने वाली महिला प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले अपने मकान को लेकर संकट में है गोरखपुर जिले के खजनी तहसील अंतर्गत वार्ड नंबर 7 कस्बा संग्रामपुर उनवल का मामला सामने आया है रीता देवी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले अपने मकान को लेकर संकट में है उन्होंने आरोप लगाया है की कुछ स्थानीय दलाल भूमाफिया उनके वैध मकान पर कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं उड़ीसा में जिला प्रशासन से सुरक्षा और न्याय गुहार लगाई है हमारे संवाददाता के अनुसार रीता देवी पत्नी सुनील कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि उक्त मकान उनके ससुर द्वारा संपत्ति बंटवारे के बाद उन्हें मिला था प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले मकान पर भू माफिया दबंग की नजर है रीता देवी ने भावुक होते हुए बताया इस मकान के अलावा ना तो कोई जमीन है और ना ही कोई दूसरा ठिकाना है या मकान थी उनके परिवार का एकमात्र सहारा है अब उन्हें और उनके परिवार को मकान खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है और जान से करने के बीच में दी जा रही है रीता देवी ने प्रशासन से अपील की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए और और उनके मकान की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो उनके परिवार की जान माल को गम्भीर खतरा हो सकता है सरकारी योजना में दलालों की घुसपैठ यह मामला प्रधानमंत्री आवास जैसी गरीबों के लिए चलाई जा रही है महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं में दलालों और भूमाफियाओं की घुसपैठ को उजागर करता है स्थानीय नागरिकों ने भी इस घटना से आक्रोश जताते हुए प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल अब तक प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिससे स्थली समुदाय में नाराजगी बढ़ रही है लोग सवाल उठा रहे हैं क्या गरीबों के अधिकारों पर हो रहे इस प्रकार की नियमों को प्रशासन मनरेगा करता रहेगा संबंध में जब थाना प्रभारी अनूप सिंह से संपर्क किया गया उन्होंने बताया मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है यदि आप सहित आए गए तो दोस्तों के विरुद्ध कार्रवाई कीजाएगी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले