गाजियाबाद।शिवमय भारत मिशन के तहत हनुमान पार्क अर्थला में 21 पौधे बेलपत्र के लगाए गए और हनुमान पार्क को विशेष रूप से बेलपत्र के पौधों के लिए तैयार किया गया की हनुमान पार्क में देवाधिदेव महादेव का प्यार पौधा बहुत तायत की संख्या में तैयार हो और पेड़ बन सके, शिवमय भारत मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्रीय पार्षद मनोज पाल,सुजीत तिवारी अध्यक्ष, पूर्वांचल समिति, महासचिव विनोद अकेला पन्ना लाल यादव, कमल यादव, राम गणेश अगर लाल गिरी शंकर लाल गिरी रविंद्र कुमार नछत्तर सिंह नागेंद्र सिंह देव कुमार संजय पासवान आदि उपस्थित थे।






