जुगनू गौतम
गाजियाबाद।रक्षाबंधन महापर्व पर छोटे नन्हे बहन भाई का दिखाई दिया अनोखा प्यार । नन्ही मुन्नी मौनवी ने अपने नन्हे छोटे भाई उत्कर्ष के साथ प्रथम रक्षाबंधन मनाते हुए राखी बांधी। दादी मां ने दोनों बच्चों की इस मुस्कान को देखकर अपना आशीर्वाद दिया। पिता रविकांत और माता सोनू ने भी दोनों बच्चों की खुशी मे शामिल होकर की अपनी खुशियों को बांटा। और इस खुशी मे बच्चों की बुआ भी शामिल हुई।






