जुगनू गौतम
गाजियाबाद । पूर्व के समय में रणभूमि को जाते सैनिकों को भी रक्षा सूत्र बांधा जाता था उनकी लंबी आयु के लिए, आज भले यह पर्व भाई-बहन तक सीमित रह गया!
मनजीत सिंह ने कहा रक्षाबंधन एक बहन अपनी रक्षा के लिए भाई को राखी बांध प्रतिज्ञा लेती है भाई बहन की रक्षा करेगा!मनजीत सिंह ने कहा राखी के माध्यम से बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ना, सही राह चलने की सीख देना, रिश्तो से जोड़ना, उसके महत्व के बारे में बताना, एवं बच्चों के बीच खुशियां बांटना ही मकसद रहा हमारा, मनजीत सिंह ने कहा यह राखी का धागा बच्चों से हमारे रिश्तों सिर्फ 12वीं कक्षा तक नहीं उससे आगे भी बच्चों का कॉलेज से रिश्ता रहता है!
जिंदगी के हर मोड़ पर किसी भी समस्या का हल करने सही राह दिखाने एवं मदद करने का भी वायदा है !मनजीत ने कहा कि श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज सिर्फ कॉलेज नहीं शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के लिए मददगार बनता है ,जिंदगी में आगे बढ़ने की सही दिशा दिखाना भी कॉलेज का मकसद है! मनजीत सिंह ने कहा रक्षाबंधन की राखी बच्चों ने अपने हाथों के द्वारा तैयार की लगभग 200 से ज्यादा बच्चों ने कॉलेज के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह को राखी बांधी राखी बांधने वालों को मनजीत सिंह ने चॉकलेट टॉफी जली वाली ट्रॉफी सभी बच्चों को बांटने का काम किया ।
हर साल की तरह इस साल भी राखी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया कॉलेज का मकसद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना है बच्चे आगे बढ़े खूब तरक्की करें यही दुआ हमारी है कॉलेज में चारों तरफ खुशियां खुशियां रही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधानाचार्य अनीता पवार वाइस प्रिंसिपल कमलजीत संधू मुस्कान मैडम पूनम मैडम रमनजीत मैडम का विशेष योगदान रहा।






