सुशील गौतम
गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा सफाई मित्र बहनों ने होममेड राखी बांधी तथा वेस्ट टू आर्ट के क्रम में बनाई गई राखी बांधकर शहर वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया, मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज भी उपस्थित रहे, सरस्वती शिशु मंदिर की छोटी-छोटी छात्राओं द्वारा भी नगर आयुक्त को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया उपस्थित छात्राओं से नगर आयुक्त द्वारा शहर की स्वच्छता पर भी बात की गई पेड़ लगाओ प्लास्टिक हटाओ पर मोटिवेट भी किया गयाl
नगर आयुक्त द्वारा राखी बंधवाने के उपरांत सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं को भी राखी बांधी गई तथा शहर की स्वच्छता सुरक्षा को बरकरार रखने हेतु अपील की गई, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश विद्यार्थियों के माध्यम से ही घर-घर तक पहुंचेगा और शहर वासियों को जागरूक करेगा, इसी क्रम में ट्रिपल आर मुहिम के अंतर्गत शहर में बनाई जा रही घर के वेस्ट सामान से राखी का संदेश भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है जिस पर नगर आयुक्त द्वारा होममेड राखी बनाने वालों को शुभकामनाएं दी गईl
नगर आयुक्त सहित निगम अधिकारियों ने सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा सफाई मित्र बहनों को मिठाई में उपहार भी भेंट किया शहर हित में जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अपील भी की गई, वेस्ट से बनी हुई राखी बहुत ही ससुंदर है, रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल अभियान को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक राखियां घर में वेस्ट से बनाई जाए जिससे शहर की स्वच्छता में एक बड़ा सहयोग रहेगा, निगम द्वारा अपील की गई हैl






