सुशील गौतम
गाजियाबाद। शासनादेश के अनुसार जनपद गाजियाबाद में जिला प्रशासन द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव समापन समारोह हिन्दी भवन में आयोजित किया गया। इस दौरान एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथि संजीव शर्मा सदर विधायक, मयंक गोयल महानगर अध्यक्ष भाजपा, स्थानीय सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तवा, परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पाण्डेय, ललित जायसवाल चीफ वार्डन सिविल डिफेंस सहित अन्य गणमान्य द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा अतिथियों को पौधा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मानित किया गया। आयना डांस एकेडमी द्वारा सरस्वती वन्दना कर कार्यक्रम शुरू किया गया। तदोपरांत सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित नाट्य प्रस्तुत किया गया।
श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा नये भारत का चेहरा गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। आयना डांस एकेडमी द्वारा वंदे मातरम् गीत पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर लिया। कलाकारों द्वारा दी गयी प्रस्तुतियों ने उपस्थित गणमान्यों का मन मोह, जिससे हिन्दी भवन तालियां से गूंज उठा।
संजीव शर्मा सदर विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश को आज़ादी दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों की शहादत को हमें सदैव याद रखना चाहिए और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। उनकी शहादत को याद करने के लिए काकोरी ट्रेन एक्शन, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस जैसे देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, जिसके माध्यम से सभी देशवासी उन्हें विभिन्न माध्यमों से श्रद्धासुमन अर्पित कर याद करते हैं।
मयंक गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश को अग्रेजों की गुलामी से बचाने के लिए लाखों की संख्या में क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहार कुर्बानी दी है, जिससे हम आज आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। हमें देश के प्रति सच्ची निष्ठा रखते हुए अपने दायित्वों को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से निभाना चाहिए।
कार्यक्रम में अंत में छात्राओं द्वारा अतिथियों, सेअधिकारियों, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, एनसीसी, पीएसी, पुलिस के जवानों सहित अन्य गणमान्यों को राखी बांधी गयी। कार्यक्रम का संचाल प्रज्ञा श्रीवास्तवा व मंच संचालन डॉ.पूनम शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने पर सभी अधिकारियों एवं सहयोगकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।






