गोवा!( गोवा राज्य से जनरल एण्ड मैनेजिंग एडिटर श्री नंदकुमार नायक)
दक्षिण गोवा कुडचडे शहर में युवा स्वराज स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल क्लब कि तरफ़ से जय संतोषी माता के अन्नपूर्णा संकुल में रात ८ बजे गरबा दांडीया कार्यशाला का दिप प्रज्वलित कर के कुडचडे शहर के आमदार श्री निलेश काबराल जी के हस्ते शुभारंभ करवाया गया ।
इस दौरान मंच पर सर्वोदय सोसायटी हाईस्कूल कि हेड मास्टर सौ अलका सुभाष फल देसाई शेल्डे पंचायत कि सरपंच सौ कविता गांवस देसाई संतोषी माता देवस्थान कमेटी कि महिला अध्यक्ष सौ तनूजा वस्त भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रजनीताई नाईक सौ अनिता नाईक युवा स्वराज स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल क्लब के अध्यक्ष श्री प्रतिक वस्त सेक्रेटरी श्री रवित नाईक कार्यक्रम के अध्यक्ष पुर्व नगराध्यक्ष और विद्यमान नगर सेवक श्री विस्वास सावंत देसाई पुरुषम्हारु देवस्थान के अध्यक्ष श्री मुकुंद नाईक इस दौरान मौजूद थे ।

इस गरबा दांडीया कार्यशाला आयोजित कार्यक्रम को मार्गदर्शन कु, प्रेरणा जगदीश और श्री प्रितेश जगदीश दे रहे है इसमें बहुत सारे युवा वर्ग और युवतीया शामिल होकर कार्यक्रम कि शोभा बढ़ाते हैं इन सबके बीच गोवा के जाने-माने एंकर्स ( फिल्म कलाकार) श्री बंटी उड़ेलकर ने अपनी अलग ही अंदाज में विमोचन करके उपस्थितियों का मन जित लिया गया!