नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के डेडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित - अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए - जनजातीय शौर्य की शान: धरती आबा, बिरसा मुंडा भगवान - लिटिल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रंस डे -  उप मुख्यमंत्री ने की जनपद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकनरेन्द्र मोदी ने गुजरात के डेडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित - अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए - जनजातीय शौर्य की शान: धरती आबा, बिरसा मुंडा भगवान - लिटिल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रंस डे -  उप मुख्यमंत्री ने की जनपद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

मज़े और डर का अनोखा संगम लेकर आ रहा है फुल ऑन हैलोवीन, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर

तैयार हो जाइए, क्योंकि एंड पिक्चर्स इस हैलोवीन लेकर आ रहा है रहस्य, रोमांच और डर मस्ती से भरी फिल्मों का धमाका- फुल ऑन हैलोवीन, 31 अक्टूबर, 2025 को पूरे दिन!

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, October 28, 2025

Full On Halloween brings a unique blend of fun and fear, only on &pictures

आयुष गुप्ता मुंबई । तैयार हो जाइए एक दिन भर चलने वाले मस्ती, हॉरर और स्पूकी एडवेंचर के लिए, क्योंकि इस बार हैलोवीन होगा ऑन नहीं, फुल ऑन, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर! 31 अक्टूबर को पूरे दिन चलने वाले इस स्पेशल टेलीकास्ट में एंड पिक्चर्स, जो युवाओं के बीच अपनी कनेक्ट के लिए जाना जाता है, लेकर आ रहा है फिल्मों का ऐसा धमाका, जो एक साथ देगा डर, रोमांच और मज़ा! तो तैयार रहिए, सिर्फ जम्प स्केयर्स के लिए नहीं, बल्कि फन स्केयर्स के लिए, जहाँ हर फिल्म लेकर आएगी हँसी, गूज़बंप्स और भूतिया सरप्राइज़ का परफेक्ट मिक्स!

फुल ऑन हैलोवीन के इस दिनभर चलने वाले फिल्मी उत्सव में शामिल हैं कई दमदार टाइटल्स:

सुबह 8:45 बजे देखें काकुदा, छोटे कस्बे के रहस्यों पर आधारित यह डर और ड्रामा से भरी कहानी, जिसमें हैं सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख; 3:15 बजे आएगी द भूतनी, जिसमें संजय दत्त, पलक तिवारी और मौनी रॉय की जोड़ी लाएगी डर के साथ ढेर सारी मस्ती; 5:30 बजे देखें फोन भूत, जहाँ कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी दिखाएँगे हॉरर और ह्यूमर का ज़बर्दस्त कॉम्बिनेशन; और रात 10:40 बजे देखिए तुम्बाड़, जिसमें सोहम शाह लेकर आएँगे लोककथाओं, लालच और अँधेरी फैंटेसी की रहस्यमयी दुनिया।

लेकिन ठहरिए, डर और मस्ती यहीं खत्म नहीं होती! इस स्पेशल लाइनअप में शामिल हैं के3 काली का करिश्मा, ओम भीम बुश और भागमती जैसी रोमांचक फिल्में, जो सारा दिन देंगी रहस्य, ट्विस्ट और फन का डोज़। हर फिल्म अपने साथ लेकर आती है नया सस्पेंस, मिस्ट्री और एंटरटेनमेंट का अनोखा अंदाज़, जिससे फुल ऑन हैलोवीन बन जाता है हर उम्र के दर्शकों के लिए एक परफेक्ट हॉरर-मस्ती मैराथन!

तो इस 31 अक्टूबर, डरिए मत- हँसिए, थ्रिल महसूस कीजिए और एंजॉय कीजिए डर और मज़े का परफेक्ट ब्लेंड, सिर्फ फुल ऑन हैलोवीन, एंड पिक्चर्स पर!

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले