राजेपुर ब्लॉक में 105 मरीजों की जांच, डायरिया और त्वचा रोग के सबसे अधिक मामले

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | ग्रामीण अंचलों में बीमारियों की रोकथाम और समय पर इलाज सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 22 अगस्त को ग्राम अम्बरपुर में मेडिकल कैंप का आयोजन

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, September 5, 2025

Farrukhabad Breaking News

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | ग्रामीण अंचलों में बीमारियों की रोकथाम और समय पर इलाज सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 22 अगस्त को ग्राम अम्बरपुर में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 58 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।

इसके साथ ही राष्ट्रीय मोबाइल मेडिकल यूनिट (एनएमएमयू) वैन संख्या UP32LN7458 के माध्यम से राजेपुर ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर 105 मरीजों की जांच की गई। इनमें डायरिया के 13, बुखार के 24, आंख/कान संबंधी 17, त्वचा रोग से पीड़ित 30, अन्य दीर्घकालिक बीमारियों से पीड़ित 10 मरीज पाए गए। इसके अलावा 11 मरीजों को ओआरएस पैक वितरित किए गए। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में डायरिया, त्वचा रोग और वायरल बुखार जैसी समस्याएँ तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल मेडिकल वैन और कैंप उनके लिए बहुत सहायक साबित हो रही है। मरीजों को मौके पर ही मुफ्त जांच, परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई गईं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगातार बदलते मौसम और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए विशेष टीमों को गांव-गांव भेजकर मरीजों की जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या न उत्पन्न हो। इस पहल से ग्रामीणों में राहत और उत्साह दोनों दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की इस कोशिश को सराहते हुए कहा कि इससे गांवों के गरीब और असहाय मरीजों को काफी फायदा मिल रहा है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले