ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान
फर्रूखाबाद। शहर के माधौपुर में विगत दिसंबर में कब्जा मुक्त कराये गये भगवान महादेव के नर्मदेश्वर मन्दिर में महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। जिसमे भारी भीड़ उमड़ी प्राचीन आस्था की धरोहर इस मन्दिर का जीर्णोद्धार करानें का खाका भी तैयार किया गया है।
लिहाजा अब जल्द श्री दुर्वाषा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वरदास महाराज के नेतृत्व में हिन्दू महासभा के साथ ही अन्य सामाजिक संगठनों ने मन्दिर पंहुच कर महा रुद्राभिषेक में भाग लिया। आचार्य प. सर्वेश कुमार शुक्ला ने वैदिक मंत्रों व पारंपरिक विधि विधान से रुद्र पूजा सह रुद्राभिषेक करवाया।
महंत ईश्वरदास महाराज ने कहा कि रुद्राभिषेक के आयोजन से लोगों के मन के अंदर असीम शांति का अनुभव होता है। जहां-जहां भी रुद्रमका उच्चारण होता है, वहां से दूर दूर तक वातावरण शुद्ध हो जाता है। वहीं, मनुष्य के अंदर व आसपास के नकारात्मक विचारों का त्याग हो जाता है और माहौल भक्तिपूर्ण हो जाता है।
मन्दिर जीर्णोद्धार को लेकर बनी रणनीति दरअसल दिसंबर 2024 को माधौपुर के इस मन्दिर को जे एन आई न्यूज की पहल के बाद ईश्वर दास महाराज के नेतृत्व में हिन्दू महासभा व अन्य संगठनों ने जिला प्रशासन की मदद से कब्जा मुक्त कराया था। मन्दिर तकरीबन 1000 साल पुराना बताया जाता है। लिहाजा मन्दिर का जीर्णोद्धार को लेकर भी रणनीति बनाई गयी है। जल्द ही जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कराने को लेकर खाका तैयार किया गया है।
हिन्दू महासभा युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, आशीष मिश्रा, अजय दुबे अज्जू, हरीओम वाल्मीकि, विनोद अग्निहोत्री , अतुल मिश्रा, नारायण दत्त द्विवेदी, दिलीप भारद्वाज, शिवम दुबे, आलोक त्रिवेदी, वैभव सोमवंशी, अश्वनी शुक्ला, राजू यादव, दीपक शाक्य आदि प्रमुख रूप से रहे।






