ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
राजेपुर सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण राजेपुर थाने के गेट पर जल भराव हो गया। जिससे फरियादियों को खुद ही पानी में घुसकर गुजर कर अपनी फरियाद को लेकर थाने पहुंचे जहां पर थाने के गेट पर पानी का निकास न होने के कारण काफी लंबा जल भराव हो गया। जिससे जल भराव होने से फरियादियों को खास परेशानी का सामना करना पड़ा बताया गया है कि थाना गेट के आगे जल भराव पानी भरने से निकास न होने के कारण काफी पानी भरने होने से फरियादियों को खास परेशानी उठानी पड़ी इस समस्या को लगभग 6 महापूर्वक हो चुका है लेकिन अभी तक थाने गेट के आगे बारिश होने के कारण जल भराव हो जाता है लेकिन पानी का निकास नहीं हुआ है जिससे दूर दराज से आए फरियादियों को अपनी शिकायत का पानी में घुसकर ही सामना करना पड़ रहा है। कार्यवाहक राजेपुर थाना अध्यक्ष कामता प्रसाद ने बताया है कि जल भराव का पानी हो गया है जल्द ही निकास किया जाएगा जिससे फरियादियों को कोई दिक्कत ना हो।