ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
थाना अमृतपुर क्षेत्र के एक युवक ने दबंगों द्वारा रास्ता रोककर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित जदूबी सिंह पुत्र वाराम सिंह निवासी झासपुर ने घटना के संबंध में थाना अमृतपुर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 25 जुलाई 2025 को शाम करीब 6 बजे जदूबी सिंह किसी जरूरी कार्य से ग्राम पापरी मौमा दोषपुर नागर व रतनपुर पमारान रोड की सरहद के पास गया था। उसी दौरान दो दबंग व्यक्तियों 1. हुन्नू पुत्र राजवीर निषाद (निवासी उजीरपुर, थाना अल्हागंज)2. छोटा पुत्र श्रीकृष्ण निषाद (निवासी रतनपुर पमारान, थाना अमृतपुर)ने रास्ते में रोककर जबरन चारपाई पर बैठाया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।पीड़ित का आरोप है कि हुन्नू ने अपने पैर की चप्पल निकालकर उसे बुरी तरह पीटा और छोटा भी मारपीट में सहयोग करता रहा। घटना का वीडियो पीड़ित ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया है।
