संक्रामक रोगों से बचाने के लिए सचिव व प्रधान ने गांवों में चलाया अभियान - सुबह उठते ही लगाते हैं सिगरेट का कश, ले सकती है आपकी जान - छात्रा की जान बचाने वाले युवक को पुलिस ने किया सम्मानित - अनुराग कश्यप, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो पहुँचे लखनऊ के प्रतिभा थिएटर, निशानची का किया प्रमोशन - वीडियो वायरल करने का धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले 02 आरोपी सहित 01 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तारसंक्रामक रोगों से बचाने के लिए सचिव व प्रधान ने गांवों में चलाया अभियान - सुबह उठते ही लगाते हैं सिगरेट का कश, ले सकती है आपकी जान - छात्रा की जान बचाने वाले युवक को पुलिस ने किया सम्मानित - अनुराग कश्यप, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो पहुँचे लखनऊ के प्रतिभा थिएटर, निशानची का किया प्रमोशन - वीडियो वायरल करने का धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले 02 आरोपी सहित 01 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार

शासन की गाइड लाइन का उल्लंघन करना पड़ा भारी दो नानबेज होटलों से तीन लोगों को हिरासत में ले भेजा गया कोतवाली

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद सोमवार को कायमगंज स्थित होटलों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह ने पुलिस बल के साथ छापा मार कार्रवाई की । गाइड़ लाइन का उल्लंघन करने पर होटलों से तीन लोगों को हिरासत में ले थाने भिजवाया गया।सोमवार को खाद्य सुरक्षा

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, July 21, 2025

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद

सोमवार को कायमगंज स्थित होटलों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह ने पुलिस बल के साथ छापा मार कार्रवाई की । गाइड़ लाइन का उल्लंघन करने पर होटलों से तीन लोगों को हिरासत में ले थाने भिजवाया गया।सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह एवं उनकी टीम तथा पुलिस के साथ मिल कर कायमगंज बाईपास मार्ग स्थित दो नानबेज होटलों पर छापा मार कार्रवाई की गई । इस दौरान उन्होंने वहां से तीन युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बताते चलें इस सावन के महीने में सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर सभी जिलों एवं कस्बों सहित अन्य स्थानों पर खुले आम मीट विक्री ना करने का स्पष्ट आदेश जारी कर अवगत करा दिया था । वहीं मीट परोसने वाले होटलों तथा ऐशे ही ढावों आदि को भी पूरे सावन मास भर मीट ना परोसने ( बिक्री ) का आदेश दिया गया है। किन्तु फिर भी गाइड लाइन ना मानने की शिकायतें मिल रहीं थीं । तो आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कायमगंज के कई होटलों पर छापामार कार्रवाई की गई और दो होटल से तीन लोगों को पड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया। वही मना हुआ खाना फिकवाया गया।बताया गया कि गाइड लाइन की अनदेखी करने वालों पर आवश्यक / प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा सकती है । खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अनुसार होटल गरीब नवाज तथा होटल दाऊद दोनों को बंद करा दिया गया है । इन्हीं के संचालकों को हिरासत में लिया गया है ।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले