मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

बड़े ही श्रद्धा सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | शनिवार को रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास और सौहार्द के साथ मनाया गया। सुबह से ही गांव से लेकर शहर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। महिलाएं और बच्चियां नए कपड़ों में सज-धज कर भाइयों की कलाई पर राखी बांधने

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, September 11, 2025

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | शनिवार को रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास और सौहार्द के साथ मनाया गया। सुबह से ही गांव से लेकर शहर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। महिलाएं और बच्चियां नए कपड़ों में सज-धज कर भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए पहुंचीं। इसी बीच अमृतपुर क्षेत्र की महिलाएं बालिकाएं व सभी लोग एक प्रसिद्ध सार्वजनिक स्थल शिव मंदिर पर एकत्रित हुए और बहनों ने राखी बांधी।भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उनकी आजीवन रक्षा का संकल्प लिया।बाजारों में भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई।

बाजार भी चका चौध हो गए। हर तरफ ग्राहकों की भीड़ दिखाई दे रही थी।त्यौहार के दौरान घर-घर में मिठाइयों की महक बिखरी रही और बच्चे पटाखे व खेलकूद में मस्त नजर आए। जगह-जगह पर महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर रक्षाबंधन की महत्ता को दोहराया। कई स्थानों पर सामूहिक रूप से भी राखी बांधने के कार्यक्रम हुए, जहां पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बीच भी भाईचारे की डोर मजबूत हुई।

बड़ी-बड़ी दूर से वहनों ने भाई के घर पहुंच कर भाई की कलाई में राखी बांधी और तिलक कर मुंह मीठा कराते हुए लंबी आयु की कामना की वही भाई ने भी वहनो को उपहार देकर उनकी जीवन पर्यंत रक्षा करने की बात कही।अमृतपुर थाना प्रभारी मोनू शाक्या ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया था। त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लगातार गश्त की गई।

उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की अराजकता न फैले, इसके लिए पुलिस प्रशासन सतर्क और सक्रिय रहा। ग्रामीणों से भी अपील की गई कि वे सभी त्योहारों को आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं।रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर अमृतपुर क्षेत्र में एक भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस अवसर पर गांव के बुजुर्गों ने भी युवाओं को भाईचारे और एकता का संदेश दिया।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले