अजय कुमार सहरसा
बिहार। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर में कुलपति विमलेंदु शेखर झा की अध्यक्षता में सिंडीकेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों ने अलग अलग बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में वित्तीय वर्ष 2026-27 का कुल बारह अरब इक्यासी करोड तैंतीस लाख आठ सौ चौसठ रूपए का अनुमानित बजट दिनांक 10/12/25 को संभावित अधिषद की बैठक में पारित करने के लिए प्रस्तावित किया गया। बैठक में सिंडिकेट सदस्य मेजर डॉक्टर गौतम कुमार ने वीक्षक एवम मूल्यांकन. के बकाये राशि भुगतान, संबंध प्राप्त शिक्षको का सेवा सामंजन, छात्रसंघ चुनाव,सीनेट सिंडिकेट चुनाव, महिला छात्रावास,शोध संपन्न छात्रों का शोध पत्र पेल्जियम रिपोर्ट की जांच, फायरिंग रेंज बनाने जैसे कई मुद्दों को मुखरता से उठाया।
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत विगत 2 वर्षों से वितरहित एवं अंगीभूत महाविद्यालय के शिक्षकों का स्नातक तथा स्नातकोत्तर सैद्धांतिक परीक्षा/ प्रायोगिक परीक्षा, का केंद्र व्यय एवं स्नातक मूल्यांकन की राशि अब तक भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए डॉक्टर गौतम कुमार ने कहा कि इस राशि की भुगतान के लिए माननीय कुलपति महोदय को गत सिंडिकेट के बैठक में भी अवगत कराया गया था। पुनः इस सिंडिकेट बैठक के माध्यम से उन्हें अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए तत्क्षण परीक्षा नियंत्रक को सदन में बुलाकर 15 दिनों के अंदर भुगतान करने का आदेश दिया।
वहीं लगातार बहस निर्णय,आदेश के बाद भी सीनेट, सिंडिकेट चुनाव,एकेडमिक सीनेट,छात्र संघ चुनाव नहीं होने से सदन के औचित्य पर भी गौतम कुमार ने प्रमुखता से सवाल उठाते हुए इसे अविलंब पूरा करने की मांग की जिस पर माननीय कुलपति महोदय ने सकारात्मक पहल और यथा शीघ्र सभी बिंदुओं के ऊपर कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया।सभी बिंदु पर सकारात्मक पहल के लिए कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया।




