“स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल – हर क्षेत्र में गाँव को मज़बूत बना रहे हैं डॉ. राजेश्वर सिंह”
“136वें जनसंवाद शिविर ने गढ़ी लोकतंत्र की जीवंत मिसाल”
“गाँव के मेधावी सम्मानित, युवाओं को मिला खेल का नया मंच”
“सेवा ही राजनीति का सार – 136 हफ़्तों से डॉ. सिंह की सतत पहल”
लखनऊ। लोकनीति का असली अर्थ केवल सत्ता नहीं, बल्कि सेवा है। इसी भावना के साथ सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह हर रविवार को ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ शिविर के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुनते और समाधान का मार्ग प्रशस्त करते हैं। इसी क्रम में रविवार को ग्रामसभा बेहटवा में आयोजित 136वाँ ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जनसंवाद शिविर इस जीवंत लोकतांत्रिक परंपरा का साक्षी बना।
जन समस्याओं का समाधान:
डॉ. सिंह मानते हैं कि “जनता की समस्या ही मेरी प्राथमिकता है।” इसी सोच के तहत शिविर में ग्रामीणों से मिली सोलर & स्ट्रीट लाइट, नाली-सड़क, पीएम आवास, पेंशन जैसी 31 आवश्यकताओं को तत्काल दर्ज किया गया और 4 ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनवाए गए। उनके लिए यह केवल प्रशासनिक औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता के विश्वास को निभाने का प्रयास है।

टीएस मिश्रा हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर:
डॉ. सिंह का स्पष्ट मानना है कि स्वस्थ नागरिक ही समृद्ध समाज की नींव रखते हैं। इसलिए हर जनसंवाद शिविर के साथ स्वास्थ्य शिविर जोड़ना उनकी परंपरा बन गया है। बेहटवा में टीएस मिश्रा हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित हेल्थ चेक अप एवं नेत्र चिकित्सा कैम्प में 50 ग्रामीणों को निःशुल्क चश्मे प्रदान किए गए। यह पहल बताती है कि उनका दृष्टिकोण केवल बुनियादी ढाँचे तक सीमित नहीं, बल्कि मानव कल्याण तक विस्तृत है।
गांव की शान – मेधावियों को सम्मान:
डॉ. सिंह युवाओं में प्रतिभा को समाज की सबसे बड़ी पूंजी मानते हैं। “यदि गाँव का मेधावी सम्मानित होगा, तो पूरी पीढ़ी प्रेरित होगी” इसी विचार से गाँव की शान पहल के अंतर्गत हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 4 मेधावियों 1.वैष्णवी वर्मा (90.83%), 2. अनुष्का राजपूत (77%), 3.रघुवंश यादव (75%), 4. कुणाल वर्मा को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
युवा शक्ति को खेल संसाधन:
डॉ. सिंह मानते हैं कि खेल अनुशासन, एकता और ऊर्जा का प्रतीक है। युवाओं को नशे और निराशा से दूर कर खेलों की ओर प्रेरित करने के लिए आज 147वाँ एवं 148वाँ Youth Club (Boys) और 87वाँ Girls Youth Club गठित हुआ। Cricket, Volleyball, Football, Carrom जैसी खेल किट देकर उन्होंने युवाओं को यह संदेश दिया कि “जो खेलता है वही खिलता है, और जो खिलता है वही देश को गढ़ता है।”
सम्मान और समरसता:
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष के.के. श्रीवास्तव जी, पार्षद राम नरेश रावत जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता जी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे और सम्मानित किए गए। ग्रामीणों को ताराशक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताज़ा व पौष्टिक भोजन प्रदान किया गया।
डॉ. सिंह का विज़न है कि सरोजनीनगर का हर नागरिक यह महसूस करे कि “विधायक का कार्यालय किसी इमारत में नहीं, बल्कि जनता के द्वार पर है।” यही कारण है कि टीम के सदस्य पिछले 136 हफ़्तों से लगातार गाँव-गाँव जाकर जनसंवाद कर रहे हैं। यह अभियान केवल संवाद नहीं, बल्कि विश्वास की नई राजनीति है – जहाँ जनता की आवाज़ सीधे जनप्रतिनिधि तक पहुँचती है।






