सुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कियासुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया

डॉ प्रवीण शर्मा को मेयर अजय सिंह व सीएमओ प्रवीण कुमार ने दिलाई आईएमए अध्यक्ष पद की शपथ

डॉ नीरज आर्य सचिव व डॉ अनुपम मलिक कोषाध्यक्ष

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, October 12, 2025

Dr. Neeraj Arya is the Secretary and Dr. Anupam Malik is the Treasurer

सहारनपुर । देहरादून रोड स्थित सिटी कन्वेंशन सेंटर में आईएमए सहारनपुर का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें शहर के अधिकांश निजी एवम सरकारी क्षेत्र के चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में महापौर डॉ अजय सिंह , सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार मुख्य अतिथि रहे। डॉ नरेश नौसरान ने आईएमए की परंपरा के अनुसार अध्यक्ष पद का मैडल डॉ प्रवीण शर्मा को पहनाया नवनियुक्त आईएमए अध्यक्ष डॉ प्रवीण शर्मा ने अपनी कार्यकारणी को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर नवनियुक्त आईएमए अध्यक्ष डॉ प्रवीण शर्मा ने कहा कि हम समाज के स्वास्थ्य के लिए कार्य करेंगे साथ ही साथ आईएमए के प्रत्येक डॉक्टर के हितों की रक्षा भी करेंगे । इस वर्ष आईएमए सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी । “आओ चले गाँवों की और “ हमारा इस वर्ष का लक्ष्य रहेगा इसके बाद निवर्तमान सचिव डॉ महेश चन्द्रा ने पिछले वर्ष में हुए विभिन्न कार्यो का संक्षिप्त विवरण दिया,निर्वतमान कोषाध्यक्ष डॉ विकास अग्रवाल ने आईएमए के द्वारा किये गए खर्च का विवरण दिए।

निर्वतमान अध्यक्ष डॉ नरेश नौसरान ने अपने कार्यकाल में आईएमए के कार्यो में सहयोग देने के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया और सभी को संगठन में मिलजुल काम करने की सलाह दी। कार्यकारणी में डॉ नीरज आर्य ने आईएमए के नए सचिव एवम कोषाध्यक्ष के रूप में डॉ अनुपम मलिक ने शपथ ली।डॉ कलीम अहमद ने विज्ञान सचिव का पद संभाला ।

इनके साथ ही उपाध्यक्ष डॉ स्वर्णजीत सिंह,डॉ पूनम मखीजा,डॉ राहुल सिंह डॉ रजनीश सिंघल,सामाजिक सचिव डॉ ऋतु जैन,संस्कृतिक सचिव डॉ दीप शिखा खन्ना ,खेल सचिव डॉ संजीव अग्रवाल, मेडिकोन कन्वीनर डॉ रवि ठक्कर,आईएमए पत्रिका संपादक डॉ अरुण अनेजा,मेम्बरशिप कन्वीनर डॉ रविकांत निरंकारी,आईएमए भवन कोषाध्यक्ष डॉ संजय कपिल ने शपथ ली, आईएमए की महिला सहयोग वाहिनी,पिंक हेल्थ मिशन में डॉ रेणु शर्मा ,डॉ वंदना वर्मा,डॉ अनुश्री पाण्डे ,डॉ नीलम गर्ग डॉ पूजा खन्ना ने शपथ ग्रहण की।डॉ डी के गुप्ता को अगले वर्ष के लिए प्रेसिडेंट चुना है

कार्यक्रम में डॉ मनदीप सिंह, डॉ महेश ग्रोवर, डॉ आकांशा ठक्कर, डॉ अनुपम यादव, डॉ शिप्रा तिवारी डॉ ऋचा तिवारी,डॉ प्रशांत खन्ना, डॉ संजय चौहान, डॉ अरुण अनेजा,डॉ कुणाल,डॉ संजय यादव,डॉ रिक्की चौधरी, डॉ निशांत सक्सेना डॉ अजय सिकरवार, डॉ मनोज आर्य,डॉ ननिता चन्द्रा, डॉ गुनिता जैन,डॉ पंकज खन्ना,डॉ रोहन वर्धन डॉ अमरजीत पोपली,डॉ वी के भार्गव,डॉ उत्कर्ष नौसरान,डॉ संदीप गर्ग , आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.आकांशा ठक्कर और डॉ. साक्षी मलिक ने किया।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले