
सभी विजेताओं को किया गया सम्मानित
मनोज कुमार यादव ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स
देवरिया,भटनी। विकास खण्ड क्षेत्र के लालचक गांव में नाग पंचमी के पावन अवसर पर युवा शक्ति क्लब द्वारा खेल एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हिंदू राष्ट्र रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता एवं जिला पंचायत सदस्य अजित सिंह ने फीता काटकर किया।इस आयोजन में गजेंद्र गुप्ता व गोलू की अहम भूमिका रही। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में ग्रामीण युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कबड्डी प्रतियोगिता में भाटपार की टीम विजेता रही। जबकि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिगना दीक्षित की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में ग्राम के सम्मानित नागरिक जितेंद्र गुप्ता,धुरन शर्मा, सचिन यादव, हरिकेश यादव, विजय साहनी व दुर्गेश,धन्नूआदि की विशेष उपस्थिति रही। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।ग्रामीणों ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं।