
दिल्ली : भारतीय लोकमंच के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कुणाल सिकंद ने केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री सह लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को बिहार के निजी प्रेस वालो की समस्याओं के बारे में पत्र लिखकर अवगत कराया है।उन्होंने पत्र में लिखा कि बिहार सरकार के द्वारा निजी प्रेस से काम छीन कर बिहार से बाहर वालो उद्योगपति को दे दिया गया। जब उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय स्तरीय प्रथम एवं द्वितीय सावधिक परीक्षा के आयोजन से निजी प्रिन्टिंग प्रेस (सूक्ष्म एवं लघु उद्योग- एम एस एम ए) विद्यालयों को परीक्षा संबंधी सामग्री यथा (प्रश्न-पत्र, उत्तर, पुस्तिका, ओमएमआर शीट) और इसके अलावा विद्यालय स्तर में डायरी आदि की छपाई का काम कर निजी प्रेस वाले कर के अपना रोजी- रोजगार चला रहें थे, यह व्यवस्था बिहार में वर्षो वर्ष पुरानी थी। इसी काम के लिए ये लोग जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाये, कुछ लोग बैंक से लोन भी लिये। वर्ष 2023 में पूर्व बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा सारे परीक्षा को बिहार बोर्ड पटना को हस्तांतरित कर दिये और सारे काम बिहार के बाहर चला गया। जिसके कारण बिहार के हजारों प्रेस,पेपर विक्रेता एवं इससे जुड़े लाखो लाख लोग बेरोजगार एवं भुखमरी के कगार पर आ गये है। बिहार सरकार के द्वारा मुफ्त में छात्र एवं छात्राओं को कॉपी बाटने की स्कीम के कारण कॉपी बीकनी कम हो गई है सरकार मुफ्त वाली कॉपी भी बिहार के बाहर से ले कर बच्चों की बीच वितरण कर रही है वही फ्री वाली कॉपी बिहार में ही बनावा कर बच्चों के बीच बाटा जा सकता है। लेकिन सरकार ऐसा नही कर रही है जिससे बिहार राज्य को बहुत बड़ा आर्थिक क्षति हो रही है। मुद्रक एवं पेपर व्यवसायिक संगठन के लोगो ने प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष श्री रामा शंकर मोदी के नेतृत्व में लोकमंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष साधु शरण पांडेय और राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कुणाल सिकंद से मुलाकात किये थे तो उन्होंने प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष श्री रामा शंकर मोदी को अवगत कराया कि आपकी समस्याओं को केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह को पत्र के माध्यम से सारी बातों से अवगत करवाया गया है। लोकमंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री साधु शरण पांडेय ने उन सभी को विश्वास दिलाया है कि आप सभी की समस्या लोकमंच निदान करवायेगी और इससे जुड़े 20 लाख लोगों लिए कड़ी संघर्ष करेगा और यह समस्या निदान होगा। जिसमें इस व्यवसाय से जुड़े समाजसेवी अनिल मेहता उपस्थित रहें।