सुवेश सुपौल बिहार
बिहार। सुपौल जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सोशल मीडिया अध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत एवं राष्ट्रीय सचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक दत्त ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की।इस दौरान श्रीनेत ने कहा कि वर्तमान सरकार “डबल नहीं, ट्रबल इंजन की सरकार” है, जिसने सुपौल सहित पूरे बिहार के विकास को रोक रखा है।
उन्होंने कहा कि जनता अब इस ठहराव से आज़ादी चाहती है और कांग्रेस ही विकास की नई दिशा देने में सक्षम है।प्रवक्ता अभिषेक दत्त ने भी केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब झूठे वादों से तंग आ चुकी है। कांग्रेस पार्टी जनहित और विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है।अंत में दोनों नेताओं ने जिलेवासियों से अपील की कि आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान में 3 नंबर का बटन दबाकर कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाएं और “विकसित सुपौल” के निर्माण में अपना योगदान दें।






